राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

गुरुग्राम । दिनांक 25 नवम्बर 2024 सोमवार को शहर में विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अगुवाई में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 37 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में पहुंचे अतिथियों ने सभी को समय-समय पर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। 



जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाए गए शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक गुरुग्राम व समाजसेवी  श्रीमान मुकेश शर्मा जी पहलवान द्वारा किया गया । शिविर में  मडल बाल  कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कमलेश शास्त्री,सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी विकास कुमार,प्राचार्य सुशील कणवा, पार्षद सुभाष सिंघला, नरेश शर्मा, नवीन भारद्वाज , योगेंदर , योगेश कुमार, डॉक्टर ओमबीर यादव, बिंदु दक्ष, सीमा रानी, रीना, समेत अनैक शिक्षक शिक्षिकाओं व पूर्व छात्राओं ने रक्तदान किया । यहां 37 यूनिट रक्तदान हुआ। प्राचार्य सुशील कणवा अपने जन्मदिन पर हर साल 25 नवम्बर को विद्यालय में रक्तदान शिविर लगवाते हैं। सभी अतिथियों ने छात्राओं को अच्छा खान-पान के लिए प्रेरित किया, ताकि वे समय-समय पर रक्तदान कर सकें। खुद भी तंदुरुस्त रह सकें। 

रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कैम्प संचालक कविता सरकार के अलावा रक्त दान सिविल अस्पताल की ब्लड टीम  से सुलक्षणा आदि एवं दिल्ली ब्लड बैंक का आदि का विशेष योगदान रहा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال