सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा ने प्रतिभाओं और वृद्धजनों को किया सम्मानित
आगरा: सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा द्वारा आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय, सेक्टर 9, आवास विकास, सिकंदरा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्रभान सारस्वत जी, पूर्व कुलसचिव, रुड़की आईआईटी रहे। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी जी , प्रोफेसर डॉ. श्री कृष्ण सारस्वत, श्री सुरेश चंद्र सारस्वत, इंजी. आरपी शर्मा, प्रोफेसर डॉ. बीना शर्मा और ,सुश्री श्रुति सारस्वत माननीया न्यायाधीश दिल्ली हाईकोर्ट, श्री सुरेश सारस्वत फौजी अध्यक्ष रीढा बल्देव शामिल रहे।
समारोह में 50 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बैग, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 25 से अधिक बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। सारस्वत शिरोमणि सम्मान से सुश्री श्रुति सारस्वत (सुपुत्री श्री दीपक सारस्वत) को न्यायाधीश पद पर चयनित होने पर सम्मानित किया गया, सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को बैग श्री सुरेश चंद्र सारस्वत (सारस्वत हॉस्पिटल) की ओर से और डॉ. विष्णु देव सारस्वत जी द्वारा लिखित श्री कृष्णामृतम* पुस्तक उनके सुपुत्र डॉ. सोम देव सारस्वत जी द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में एम बी बी एस, बीडीएस, बैंक अधिकारी,आइ आइ टी, एवं अन्य विधाओं के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 300 से अधिक समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संस्थापक अध्यक्ष एवं सदस्य कोर कमेटी डॉ. विनोद कुमार सारस्वत ने किया और सत्य प्रकाश सारस्वत एवं महेश सारस्वत ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में यतेन्द्र सारस्वत (अध्यक्ष), सत्य प्रकाश सारस्वत (महासचिव), श्री प्रदीप सारस्वत बरिष्ट उपाध्यक्ष, श्री मनीष रावत (कोषाध्यक्ष), श्री भंवर सिंह सारस्वत, श्री राधेश्याम सारस्वत,ई दिनेश सारस्वत, श्री शम्भू दयाल सारस्वत,श्री सोम देव सारस्वत, श्री संजीव सारस्वत (महासचिव रीढ़ा), डॉ. डी एन सारस्वत, श्री तरुण सारस्वत, श्री नीरज सारस्वत, श्री , हरिशंकर सारस्वत, श्री लालता प्रसाद सारस्वत श्री नरेश तिक्खा, कृष्ण बिहारी, श्री लवकेश, श्री अरविन्द सारस्वत सुधीर सारस्वत आदि समाज के महत्वपूर्ण लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।