द्रोण रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त श्री अशोक कुमार गर्ग से मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर 26 नवम्बर संविधान दिवस के तहत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को पोस्ट कार्ड लेखन अभियान का पोस्ट कार्ड भेंट किया।गौरतलब है कि रेहड़ी पटरी फेरी लगाकर अपना काम करने वाले देश भर में कार्यरत पथ विक्रेताओं के संगठन नासवी ने अपनी कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में निर्णय लिया था कि 19/11/2024 से 26/11/2024 तक सभी प्रदेश में रेहड़ी पटरी फेरी विक्रेताओं द्वारा अपने अपने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पोस्ट कार्ड लेखन करते हुए मांग की जाएगी कि प्रदेश में पथ विक्रेता (आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रय का विनियमन)अधिनियम - 2014 को मूल भावना से लागू करते हुए पथ विक्रेताओं को निःशुल्क और डर रहित विक्रय करने का वातावरण बनाया जाए।प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त से कहा कि गुरुग्राम में रेहड़ी पटरी फेरी विक्रेताओं को निगम क्षेत्र में रेहड़ी पटरी फेरी लगाने में एक डर और दहशत बनी हुई है। क्योंकि यहां पर लम्बे समय से कस्बा विक्रेता की मीटिंग नहीं हुई है जबकि कानूनी रूप से निगमायुक्त कस्बा विक्र
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को पोस्ट कार्ड लेखन अभियान का पोस्ट कार्ड भेंट किया
byAjey Bharat
-
0