भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शिविर में हुआ 250 यूनिट रक्त दान

 भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शिविर में हुआ 250 यूनिट रक्त दान

-स्वास्तिक फाउंडेशन की ओर से शिवा पार्क सेक्टर-5 में लगाया गया शिविर

-विधायक मुकेश शर्मा ने किया रक्त दान शिविर का उद्घाटन

- बेटियों ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान 

गुरुग्राम। स्वास्तिक फाउंडेशन गुरुग्राम की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में रक्त दान शिविर लगाया गया। सेक्टर-5 स्थित शिवा पार्क में इस शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने किया। अनेक समाजसेवी लोगों ने भी इस आयोजन में शिरकत करके आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वास्तिक फाउंडेशन के पूर्व चेयरमैन स्व. लखन अरोड़ा को श्रद्धांजलि भी दी गई।  

स्वास्तिक फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सैनी व सुमेर सिंह तंवर के मार्गदर्शन में इस बार के रक्त दान शिविर के लिए युवा समाजसेवी अंकुश व विशु को शिविर के संयोजक बनाया गया। पिछले वर्ष शिविर के संयोजक रहे अमित सैनी, सागर सैनी इस बार विशेष निवेदक रहे। संस्था की प्रकृति प्रेमी टीम, स्वास्तिक रसोई टीम, सामूहिक विवाह लाडली टीम ने मिलकर संयोजकों का हौसला बढ़ाया- बच्चों को अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल, संस्थापक महासचिव राजेश सैनी, हितेश गुरुजी, मनोज तंवर, जय अत्रि, रेखा सैनी, कृष्ण गोपाल रोहिल्ला, कुलविंद्र, ईश्वर सिंह, शिव शंकर मौर्या, मनीष वर्मा , अरुण सैनी , चतुर्भुज, कश्मीर सिंह, दीपक कटारिया, हरीश, हर्षित अरोड़ा समेत अनेक सहयोगियों, समाजसेवियों ने इस शिविर में शिरकत की।

इस अवसर पर सहयोगी संस्था श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लवली सलूजा, सैनी सुधार समिति गुरुग्राम गांव, के अध्यक्ष विजय सैनी, कृष्ण सैनी मौजूद रहे।



मुख्य अतिथि विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वास्तिक फाउंडेशन के सेवा के प्रकल्प सराहनीय हैं। पर्यावरण में सुधार के लिए काम करना, गरीब बेटियों का विवाह कराना, शहर में अन्य सेवा के कार्य करके संस्था जनहित में काफी सहयोगी बन रही है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को छोटे-छोटे विषयों पर सरकार, प्रशासन का साथ देना ही चाहिए। समाजसेवी संस्थाओं ने हमेशा ही गुरुग्राम में अपने उद्देश्य को पूरा करके दिखाया है। वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद से स्वास्तिक फाउंडेशन अपने कार्यों को निरतंर जारी रखती है। युवाओं की इसमें टीम पूरे जोश और ऊर्जा के साथ काम करती है। काफी समय से वे स्वास्तिक के युवाओं की सेवा भावना को देखते आ रहे हैं। गुरुग्राम में ऐसे युवाओं की टीम की बहुत जरूरत है। बहुत से ऐेसे विषय हैं, जिन पर समाजसेवी संस्थाओं ने काम करके सुधार किए हैं। 

संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी व सुमेर सिंह तंवर ने कहा कि संस्था का यही प्रयास है कि युवाओं को सही मार्ग पर चलाकर उन्हें समाजसेवा के कार्यों से जोड़ा जाए। इस संस्था में उनके अपने परिवारों से भी युवा हैं और समाज के अन्य वर्गों से भी युवा सेवा कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। युवा शक्ति से ही देश मजबूत है। युवाओं के सहयोग से शहर में सेवा के कार्यों को पूरा करके, हरियाली बढ़ाकर, साफ-सफाई करके लोगों को राहत देने का प्रयास किया जाता है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال