गुरुग्राम। श्री कृष्ण मंदिर गुरुग्राम सेक्टर 10 ए से आज यहां सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह व श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ की शुरुआत में कलश यात्रा का आयोजन किया । कलश यात्रा में यहां सेक्टर निवासी वह आसपास के कॉलोनी वासियों ने मिलकर के हिस्सा लिया और सैकड़ो की संख्या में महिलाएं अपनेअपने सिर पर कलश रख करके और आगे भागवत आचार्य श्रद्धेय आचार्य श्री ठाकुर जी महाराज चल रहे थे और उनके पीछे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष हरिनाम संकीर्तन करते हुए धर्म ध्वज लेकर के चल रहे थे ।
श्रीमद् भागवत सप्ताह की शुरुआत आज से शुरू हुई है 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही भव्य तरीके से हुई जगह जगह इस यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ श्री कृष्ण मंदिर से शुरू होकर के यह यात्रा सैक्टर के मुख्य मार्ग से होकर मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई।
कथा वाचक ठाकुर जी महाराज ने कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कलश का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व हैं। श्री मद्भागवत कथा का आरम्भ करने से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है। कलश में सारे देवता विराजमान होते हैं और कलश को महिलाओं के सिर पर रखकर भ्रमण करने से धरा सिद्ध होती है। जो कलश को धारण करता है उसकी आत्मा भी पवित्र हो जाती है। इसीलिए कलश यात्रा निकाली जाती है।
यह धर्म ध्वज लेकर यादव कल्याण परिषद से के एल यादव, दिनेश यादव अध्यक्ष यादव कल्याण परिषद, सुनील हसीजा, अखंड भारत सेवा संघ अध्यक्ष अजय यादव, बी डी अग्रवाल, आयोजन के संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा, अजय सिंगला सोहना वाले, जन सेवा संस्कृति मंच अध्यक्ष रणधीर राय, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रीना यादव, पंडित हरि कौशिक,
और उनके सहयोगी कृष्ण यादव, पूर्व जिला पार्षद मंजू सिंगल, उपाध्याय साउंड के निदेशक भगवत उपाध्याय, आचार्य नरेश पाठक, जे एम के केटर्स के मालिक राम किशोर, पुष्पा यादव धर्मपत्नी पूर्व अध्यक्ष यादव कल्याण परिषद स्वर्गीय प्रवीण यादव जी विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति परिषद हरियाणा प्रांत संयोजिका डॉक्टर इंदु राव मुख्य रूप से उपस्थित रही, उत्सव के संयोजक पंडित गोपाल कृष्ण कौशिक जी ने बताया यह उत्सव आगामी सात दिवसीय निरंतर चलता रहेगा और आचार्य रामेश्वर जी के द्वारा महालक्ष्मी नारायण यज्ञ सम्पन्न किया जाएगा आज के कलश यात्रा में हजारों भक्त गण उपस्थित रहे