सड़क सुरक्षा एक सामाजिक चिंतन विषय पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर 83 में कार्यशाला का आयोजन

सेव इंडिया: सड़क सुरक्षा एक सामाजिक चिंतन विषय पर श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर 83 में कार्यशाला का आयोजन 


श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर 83 वाटिका गुरुग्राम -4, के प्रांगण  में दिनांक  5 दिसंबर 2024 को, विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के साथ आत्म सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु मासिक "सेव इंडिया: सड़क सुरक्षा एक सामाजिक चिंतन" विषय पर श्रीमान जय सिंह( एसीपी ट्रैफिक पुलिस पश्चिम गुरुग्राम, हरियाणा) एवं  श्रीमान नवदीप सिंह( सड़क सुरक्षा एक्सपर्ट) के आतिथ्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया| 

कार्यशाला में आये सभी अतिथि गणों का श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सेक्टर 83 वाटिका गुरुग्राम  पहुँचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शालू आहूजा ने पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया| कार्यशाला का शुभारम्भ एसीपी जय सिंह ने नवदीप सिंह तथा श्रीमती शालू आहूजा के साथ दीप प्रज्जवलन करके किया| कार्यशाला के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों  द्वारा  स्वागत गीत, गणेश वंदना के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गएI 

श्री जय सिंह( एसीपी ) ने छात्रों को संबोधित करते हुए सुरक्षित जीवन व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया| कार्यशाला में मौजूद रोड सेफ्टी एक्सपर्ट श्री नवदीप सिंह जी द्वारा सड़क पर जीवन सुरक्षा के लिए बनाए गए सड़क सुरक्षा के नियमों को विस्तारित तरीके से विद्यार्थियों को समझाया तथा इससे होने वाली हानि के बारे में अवगत करवाया| 


कार्यशाला में बोलते हुए नवदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा नियम एवं उन्हें पालन करने के लाभ भी बताए तथा समाज में सड़क सुरक्षा की तरफ सामाजिक भागीदारी निभाने का आव्हान करते हुए उन्होंने बदलाव के लिए कहा कि "हालात वह ना रखो, जो हौसला बदल दे, हौसला वह रखो, जो हालात बदल दे"| 

कार्यशाला में मौजूद यातायात पुलिस की तरफ से श्रीमान मदन सिंह ( ए एस आई ) ने  वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी छात्रों को दी l श्रीमान नवदीप जी एवं श्रीमान मदन सिंह ( ए एस आई )द्वारा छात्रों से यातायात संबंधी सुरक्षा के विषय में प्रश्न पूछे गए जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया| कार्यशाला के अंत में नवदीप सिंह ने कार्यशाला में मौजूद सभी बच्चों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने का अनुरोध भी किया| 

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सदैव अपनी सामाजिक, उच्च शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियां के लिए जाना जाता रहा है और निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नवीन ऊंचाइयों  को छू रहा हैl विद्यालय सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है l कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य  श्रीमती शालू आहूजा जी द्वारा सभी अतिथियों  को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए तथा अतिथि गणों का धन्यवाद भी किया गया

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال