रोटरी क्लब आफ गुड़गांव साउथ सिटी महिलाओं में कैंसर से बचाव के लिए कटिबद्ध : डा. गजेंद्र गुप्ता

- रोटरी क्लब गुड़गांव साउथ सिटी ने फ़्री मैमोग्राफी,ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन

- महिलाओं में सर्वाकिल कैंसर के लिए क्लब लगवा रहा है एचपीवी वैक्सीन


गुरुग्राम, 2 दिसम्बर । रोटरी क्लब गुड़गांव साउथ सिटी लगातार जनता की सेवा कर रहा है। इसी कड़ी में मियावाली बिरादरी के रजत जयंती पारिवारिक मिलन समारोह में रोटरी क्लब ने महिलाओं की छाती के कैंसर से बचाव के लिए फ्री मैमोग्राफी जाँच की एवं गुरुग्राम में रक्त की पूर्ति के लिए ब्लड डोनेशन कैमप आयोजन किया।रोटरी क्लब साउथ सिटी के सीनियर वाइस प्रजीडेंट एवं ज़ोनल चेयर एनवायरमेंट हरियाणा, रोटरी व पूर्ब ज़िला मीडिया प्रमुख, भाजपा गुरुग्राम।डा. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को मियावली बिरादरी गुरुग्राम के सहयोग से ब्लड डोनेशन व मैमोग्राफी टैस्ट का फ्री कैंप लगाया गया।रोटरी क्लब की अध्यक्षा वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैमोग्राफी कैंप में महिलाओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए रोटरी क्लब गुड़गांव साउथ सिटी पूरे गुरुग्राम में मैमोग्राफी,सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए गुरुग्राम में कैंपों का आयोजन लगातार कर रहा है। 

उन्होंने बताया कि आजकल महिलाओं में सर्वाकिल एवं छाती का कैंसर ज्यादा पाया जा रहा है। इन बीमारियों से महिलाओं को निजात दिलाने के लिए कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन 50 प्रतिशत सुविधाओं के साथ उपलब्ध करवा रहा है।डा. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब गुड़गांव साउथ सिटी का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ बनाना है। किसी व्यक्ति की खून की कमी से जान ना जाए इसके क्लब की ओर से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम एक पेड़ मा के नाम पर क्लब पौधा रोपण का काम कर रहा है।इसी मुहिम में लगभग पाँच हज़ार के आस-पास पेड़ लगाए गए हैं।रजत जयंती समारोह में स्वामी धर्म देव जी,मियावाली बिरादरी के प्रधान गिरिराज धीगडा,रिटायर्ड जस्टिस एस.एन.धींगडा आदि मोजुद रहे।आज के जांच शिविर के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर पीपी पवन सपरा थे।रोटरी क्लब की तरफ़ से रोटेरियन मुकेश शर्मा,कुलराज कटारिया,राजबाला शर्मा,परविन शर्मा,नवीन अदलखा आदि मौजदू रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال