फतेहपुर :सुजानपुर में एक माह में तीन बार टूटकर गिरी जर्जर हाई टेंशन लाइन,फिर भी नहीं जागे जिम्मेदार
प्राइमरी स्कूल और घरों के ऊपर से गुजरी जर्जर हाई टेंशन लाइन
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा कुछ दिन पूर्व एसई दफ्तर का किया गया था घेराव, चार दिन में समस्या हल करने का एसई का आश्वासन धरा का धरा रह गया, ग्रामीणों में आक्रोश
विद्यालय जाने से डर रहे बच्चे, पल पल मंडराता जान का खतरा, वृहद आंदोलन जल्द
जिले के ब्लाॅक बहुआ अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में प्राइमरी स्कूल और घरों के ऊपर से गुजरी जर्जर हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग शासन एवं प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है महीने भर के अंदर गाँव में तीन बार टूर कर गिर चुके हैं ये बिजली के जर्जर तार | इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पूर्व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा एसई दफ्तर का घेराव कर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था परन्तु स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है विद्यालय जाने में बच्चे डर रहे हैं क्योंकि स्कूल में प्रवेश करते ही मंडराने लगता है यहाँ खतरा ,गेट के ऊपर से गुजरे जर्जर तार बगल में लगा ट्रांसफार्मर लेकिन जिम्मेदारों को बच्चों की सुरक्षा की कोई भी फिक्र नही है गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने कहा की सभी को अवगत कराने के बाद भी अगर स्थिति जस की तस ही है अगर कोई अनहोनी हुई तो कौन लेगा जिम्मेदारी हाल ही में फिर तार टूट कर गिरने पर पहुंचे बिजली विभाग कर्मचारी एस डी ओ और बहुआ पावर हाउस जेई , मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल एवं ग्राम वासी संज्ञान होने के बाद भी नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही एस ई का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ जिस पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर व्रहद आंदोलन की तैयारी तेज हुई है |