डॉ. मुकेश शर्मा दोबारा रोटरी ब्लड सेंटर गुरूग्राम के अध्यक्ष निर्वाचित

 


"यह जीत गुरूग्राम के सभी जरूरतमंद मरीजों विशेषकर रोटरी थैलेसीमिया सेंटर गुरूग्राम के थैलेसीमिया रोगियों की सेवा को समर्पित है": डॉ. मुकेश शर्मा

रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी कम्युनिटी सर्विसेज सोसायटी की गवर्निंग बॉडी के लिए चुनाव हुए जिसमें डॉ. मुकेश शर्मा को दोबारा सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है।

डॉ. मुकेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि सोसायटी गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों के सभी जरूरतमंद रोगियों, विशेषकर रोटरी थैलेसीमिया सेंटर गुरुग्राम के थैलेसीमिया रोगियों को उनकी रक्त संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना जारी रखेगी।

डॉ. मुकेश शर्मा ने घोषणा की कि अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रोटरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) गुरुग्राम की स्थापना करना होगा, जो कैंसर रोगियों, विशेष रूप से गरीब वर्ग के रोगियों, के उपचार पर केंद्रित होगा। 



डॉ. मुकेश शर्मा की टीम में रोटेरियन रविंदर जैन (उपाध्यक्ष), मुनीश खुल्लर (महासचिव), पवन कुमार सपरा (संयुक्त सचिव) और अजय भूषण सांवलका (कोषाध्यक्ष) शामिल होंगे। रोटेरियन सतीश चंद सिंगला, पवन कुमार जिंदल, दिनेश अग्रवाल, भगवान दास पाहुजा, नवीन गुप्ता और चिदंबर शर्मा को कार्यकारी सदस्य चुना गया है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال