गुरुग्राम। हरियाणा : सेकंड दिल्ली ओपन ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट अकादमी ने जीते तीन स्वर्ण और चार रजत पदक दिनांक 22 दिसंबर रविवार को यह प्रतियोगिता taedas अकादमी द्वारा आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा , उत्तर प्रदेश, दिल्ली , मध्य प्रदेश महाराष्ट्र असम आदि कई राज्य की टीम में प्रतिभागी रही इस प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया
गुरुग्राम की प्रसिद्ध सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा , दीपांश गोयत , मायर मरवा ने ( स्वर्ण ) कशिश आर्य , नकुल यादव , अध्या सिंह तपिश मेहता ने ( रजत ) पदक जीते सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी टीम के प्रभारी ( ओमांश ) ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और यह संदेश दिया प्रतीक खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी है जिससे वह राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें और राष्ट्र के उत्थान के लिए सहयोगी बन सकें