दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से हवन भंडारा किया गया

 कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीपाल शर्मा ने बताया आज दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से उद्योगपति पवन जिंदल जी की कंपनी में बाबा खाटू श्याम के नाम पर पहले हवन किया गया उसके बाद प्रसाद व भंडारा वितरण किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद व भंडारा ग्रहण किया

 


और  मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष माननीय मुकेश पहलवान भी कीमती समय निकालकर अपनों के बीच पहुंचे इसी कड़ी में दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष व उद्योगपति पवन जिंदल जी ने फूल माला पहनाकर और सभी उद्योगपतियो ने गुलाब के फूल देकर अपने प्रिय विधायक जी का स्वागत किया स्वागत में मुख्य तौर से कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, कल्याण सिंह भडाना, वीरेंद्र भारद्वाज, उमेश द्विवेदी, अंबिका प्रसाद, घनश्याम वशिष्ठ, विजय शांडिल्य, विनोद मुद्गगिल, विनय गुप्ता, गुंजन मेहता, हरीश गुप्ता, शीतल मेहरा, कल्याण शर्मा, पावनी जैन आदि काफी उद्योगपति व शहर के बहुत सारे सामाजिक व गणमान्य लोग शामिल रहे विधायक जी को बाबा श्याम की स्वरूप स्मृति चिन्ह के रूप में देकर मान सम्मान किया🙏



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال