आल स्किल एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ने ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओ को सम्मान के रूप में गरम कपड़े, राशन, कंबल, व अन्य जरूरत के सामान का वितरण किया

 आल स्किल एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ने ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में  वृद्ध माताओ को सम्मान के रूप में गरम कपड़े, राशन, कंबल, व अन्य जरूरत के सामान का वितरण किया

गुरुग्राम। अजय वैष्णव 

 वंचित लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए इस कड़ाके की सर्दी में ज़रूरतमंद 28 माताओ को सम्मान के रूप में कंबल, खाद्य सामग्री, कपड़े, टोकरी, जुराबे व अन्य जरूरत की सामग्री प्रदान की गई। 


आचार्य मनीष हरि ने कार्यक्रम  में ऑल स्किल एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ तो संस्था लोगों के कल्याण के लिए विंटर डोनेशन ड्राइव जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है वहीं दूसरी ओर सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटीशियन जैसे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में पूरे मनोयोग से जुटी हुई है।


श्री वीरेंद्र सिंह बोकेन ने कहा कि ऑल स्किल एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ने नर सेवा - नारायण सेवा की भावना से परमार्थ व सेवा के अपने उल्लेखनीय कार्यों से कुछ ही समय में गुरुग्राम में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान बनाते हुए ऊँचाईंयों को छुआ है और आगे बढ़ रही है। 


श्री बिजेंद्र सैनी, मोटिवेशनल स्पीकर ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा जी ने अपनी निस्वार्थ सेवा भावना , कर्मठता व सतत् प्रयास से , संस्था में ईमानदारी व पारदर्शी और योजनाबद्ध तरीक़े से विभिन्न सामाजिक कामों को करते हुए दान दाताओं के पैसे का सदुपयोग करते हुए उनका विश्वास जीता है और लोगों में एन जी ओ की छवि बनाई है जिसका परिणाम है की आज संस्था को अनेक समाजसेवी व दान दाता नि:संकोच सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं। 

श्री सतीश तायल, नरेश बंसल, श्री रवि काम्बोज तथा श्री परमवीर सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी ने कहा कि फाउंडेशन गत तीन वर्षों से सर्द ऋतु में न केवल गुरुग्राम में बल्कि देश के अन्य भागों में भी विंटर डोनेशन ड्राइव का वृहद स्तर पर आयोजन कर रही है। इसके माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

श्री  रविंदर गुप्ता, श्री अशोक भारद्वाज, श्री विजय मित्तल तथा श्री नवीन ठाकुर जी ने बताया की शर्मा जी गौ सेवा व स्वैच्छिक कार्यों में भी अपना महती योगदान दे रहे हैं। 

सर्द मौसम के सामान वितरण में श्रीमति श्रद्धा बुरहानपुर, श्रीमती मीनाक्षी, कुमारी आश्रिया, श्री अक्षत, श्री राधे श्याम बजाज, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री मनचंदा इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।

आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों का शाल भेंट कर सम्मानित किया और 25 दिसंबर को जीवन दीप कुष्ठ आश्रम, आर के पुरम एवं सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, श्री निवासपुरी, लाजपत नगर, नई दिल्ली, 27 दिसंबर को साईं बाबा कुष्ठ आश्रम, वीर नगर, गुरूग्राम, 29 दिसम्बर को बेघर बच्चों का छात्रावास, नाथूपुर, 1 जनवरी 2025 को गौशाला, बसई, गुरूग्राम, 5 जनवरी को वृद्धाश्रम, गांव पृथला, पलवल तथा 14 जनवरी को दिल्ली में अनाथेवम लाचार लोगों को शरद ऋतु की समग्री प्रदान की जाएगी।



डॉ. ऋषि राज भारद्वाज और श्री अभय बुरहानपुरकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा के काम में आगे आना चाहिए।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال