वृंदावन। हरी निकुंज स्थित राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संवर्धन नई दिल्ली द्वारा परशुराम पार्क पर सघन वृक्षारोपण किया गया । आयोग के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने कहा कि ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्राकट्य दिवस पर वृंदावन में वृक्षारोपण करना पुण्य का कार्य है। श्रीधाम वृंदावन स्थित निधिवन में स्वामी हरिदास जी महाराज की साधना से द्रविभूत होकर लता- बताओ से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज का प्राकट्य हुआ। इसलिए बांके बिहारी जी के प्रकट दिवस पर लता पताओ एवं वर्षों की सेवा राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के द्वारा हुई है ।.
निगम उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने कहा कि आज 21 वृक्ष जिसमें बर्गद, अशोक, कदंब, नीम आदि के वृक्ष परशुराम पार्के मैं सघन वृक्षारोपण किया गया है। मैं ब्राह्मण सेवा संघ के लिए मैं निगम के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
पंडित चंद्र लाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ सदैव जनहित के कार्य करता रहा है पूर्व में भी गोधूलि स्थित वामन वाटिका की स्थापना ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा की गई वर्तमान में यह पार्क वृंदावन का श्रेष्ठ पार्क है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ परशुराम पार्क का भी सुंदरीकरण करेगा। समस्त ब्राह्मनां के सहयोग से निश्चित रूप से परशुराम पार्क भी अद्भुत बनेगा।.
इस अवसर पर राम सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नीरज गौड़, मंदिर के पुजारी रविकांत, तपेश पाठक, आदि उपस्थित थे।