ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन की टीम ने साईं बाबा कुष्ठ आश्रम में किया दान

गुरुग्राम। अजय वैष्णव। ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने भारी बारिश के बावजूद भी अपने फैसले पर अडिग रहते हुए साईं बाबा कुष्ठ आश्रम गुरुग्राम पटौदी चौक पर जाकर के वहां रहने वाले असहाय कुष्ठ रोगियों के परिवारों को अपनी टीम की तरफ से रोजमर्रा के काम आने वाली सामग्री दान देकर के उनका मनोबल बढ़ाया।

ज्ञात रहे की 27 दिसंबर को गुरुग्राम में सुबह से भारी बारिश हो रही थी लेकिन यह तय कार्यक्रम पूर्व समय अनुसार साईं बाबा कुष्ठ आश्रम में शुरू किया गया हालांकि यह कार्यक्रम उतना अधिक भव्य रूप से नहीं किया जा सका, लेकिन कार्यक्रम में जो सामान कुष्ठ रोगियों के परिवारों को देना था वह सभी यहां उपलब्ध कराया गया जिसमें कि उनके लिए एक गर्म कंबल, 10 किलो आटे की थैली, एक किलो सरसों का तेल, महिलाओं और पुरुषों के लिए गर्म कपड़े और इसके साथ ही अन्य रोज की जरूरत का कुछ सामान भी उन्हें दिया गया जिसको पाकर के कुष्ठ रोगियों के परिवारजनों के मुख पर प्रसन्नता के भाव साफ-साफ देखे जा सकते थे।

 कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ऑल स्किल एंड रिसर्च टीम के मेंबरों को बहुत बधाई दी और उनके इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा भी की आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौ प्रेमी संघ के श्री राजेश गुप्ता जी भी यहां आए हुए थे उन्होंने भी कहा कि श्री एमपी शर्मा के द्वारा परोपकार से परिपूर्ण यह कार्य काफी सराहनीय है और वह चाहते हैं कि इस संस्था के साथ जुड़कर के भविष्य में होने वाले सभी कार्यक्रमों में वह भी अपनी भूमिका को निर्वाह करेंगे।

कार्यक्रम में आगे बोलते हुए आचार्य मनीष जी ने कहा कि दूसरों की सेवा करने में जो सुख मिलता है वह सुख शायद हम लोगों को उतना ही मिलता है जितनी हम गौ सेवा और भगवान की सेवा करते हैं उस समय मिलता है उन्होंने कहा कि परहित की भावना भारतवर्ष में हमेशा से रही है और इस भावना से ओतप्रोत होकर यह संस्था कार्य कर रही है जो की धन्यवाद की पात्र है।



कार्यक्रम में आए हुए रविंद्र गुप्ता जी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से एमपी शर्मा जी के साथ में जुड़कर के यह सेवा कार्य कर रहे हैं जिससे कि उन्हें काफी खुशी मिलती है और वह हमेशा चाहते हैं कि और भी लोग शर्मा जी के साथ में जुड़े और यह धर्म के कार्य जरूर करें।


वीरेन्द्र सिंह बोकन ने कहा कि आने वाली 29 तारीख को संस्था होमलेस चिल्ड्रेन हॉस्टल नाथूपुर में जाकर के लगभग 50 से अधिक बच्चों को कपड़े जूते जुराब, कापी, पेंसिल सहित स्टेशनरी का सामान वितरण करेगी।


नरेश बंसल ने सभी से निवेदन किया कि हम सभी को जनकल्याणकारी कार्यों में सदैव आगे रहना चाहिए, इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एम पी शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।


अंत में जो स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी शर्मा जी ने बोलते हुए कहा कि क्योंकि वह पिछले कई वर्षों से यह सेवा कार्य कर रहे हैं लेकिन शुरू में एक किलो चलो की बात को ध्यान में रखते हुए वह अकेले ही इस काम को कर रहे थे लेकिन आज उनके साथ धीरे-धीरे कारवां जुड़ता गया और उनके साथ में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति और कई लोग जो सामने आकर के सहायता नहीं करते हैं लेकिन फिर भी उनकी तरफ से सहायता के लिए दान आ जाता है वह उनका भी धन्यवाद करते हैं जो की पहन के पीछे रहकर के इस कार्य को करवाने में उनके साथ देते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा गुरुग्राम में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर और पर पौधारोपण भी किया जाता है जिससे कि हम प्रकृति के साथ मिलकर के प्रकृति के पांच तत्व को ही रक्षा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कोई भी दानदाता उनसे मिलकर के तन मन धन से कार्य करना चाहता है तो वह हमारे इस नंबर 9868814492  पर संपर्क कर सकता है और हमारी संस्था का मेंबर बनाकर के वह अपना यह धर्म कार्य कर सकता है


कार्यक्रम में मनीष हरि, रविन्द्र गुप्ता, नरेश बंसल, वीरेन्द्र बोकन , राजेश गुप्ता, अभय बुरहानपुरकर, राधे श्याम, केशव, मुरली सहित कुष्ठ आश्रम के प्रधान व अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और लाभार्थी लोगों को सामान वितरण करने में सहयोग किया

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال