महिला शक्ति मंच गुरुग्राम द्वारा करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा

 


 कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व महिला शक्ति मंच गुरुग्राम के संरक्षक श्रीपाल शर्मा ने बताया कि 8 दिसंबर रविवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सेक्टर 4 वैश्य समाज धर्मशाला में किया जा रहा है कथा वाचक श्री व्यास जी महाराज आचार्य गौरी शंकर गौतम जी हैं जो की गोल्ड मेडलिस्ट है 

8 दिसंबर को पहले सुबह एक भव्य कलश यात्रा होगी जिसमें सैकड़ो महिलाएं कलश लेकर चलेंगी उसके बाद रोजाना शाम को 2:30 बजे से 5:30 तक कथा होगी और 15 दिसंबर को हवन यज्ञ होगा महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा का कहना है कि सनातन धर्म श्रीमद् भागवत कथा करवाना अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है एक बहुत बड़ा धार्मिक अनुष्ठान है इसलिए हम इस धार्मिक अनुष्ठान को सामूहिक रूप से अपने संगठन महिला शक्ति मंच की तरफ से करवाते हैं 

ताकि सभी की साझेदारी रहे इसमें सभी लोग हर तरह से सहयोग करते हैं कोई तन से कोई मन से कोई धन से सभी का सहयोग लेकर आप और हम इस धार्मिक अनुष्ठान को भव्य बनाते हैं और कुछ ज्ञान लेने और कुछ ज्ञान देने का काम करते हैं परमपिता परमात्मा और व्यास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं सनातन धर्म में व्यास गद्दी को ही सर्वमान्य माना गया है और महाभारत, रामायण, श्रीमद् भागवत यह हमारे ऐसे ग्रंथ हैं जो हमारे जीवन को सरल बनाते हैं कठिनाइयां दूर करते हैं 

साधारण व्यक्ति से इंसान बनाते हैं सही इंसान बनने के लिए इन धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन करना सुनना अपने जीवन में बहुत जरूरी है इसलिए आप भी शामिल हो और कथा श्रवण करें

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال