द्रोणाचार्य कॉलेज ने फूलमालाओं और गर्मजोशी से किया अपने
पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह
आज द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में सभी खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों का फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया ।
इस एकेडमिक सेशन 2024-25 में डीजीसी के खिलाड़ियों ने अपनी खेल परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पदकों की बारिश की और गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में 5 बार ओवरऑल चैंपियन बनने के साथ ही छठी बार ओवरऑल चैंपियन बनने की तरफ अग्रसर हो रहे हैं।
द्रोणाचार्य कॉलेज भी अपने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मान सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ता।
इसी लीगेसी को आगे बढ़ाते हुए आज खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आर के हॉल में किया गया, सभी स्टाफ सदस्यों ने आज खिलाड़ियों के लिए जमकर तालियां बजाई और आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भी दी।
विजेता टीम्स
कबड्डी पुरुष वर्ग स्वर्ण पदक वही इंटर यूनिवर्सिटी में डीजीसी के 12 में से 9 खिलाड़ियों ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया।
कबड्डी महिला टीम रजत पदक।
पुरुष टीम क्रिकेट स्वर्ण पदक, महिला खो खो टीम रजत पदक, वॉलीबॉल पुरूष टीम स्वर्ण पदक, वॉलीबॉल महिला टीम जो इंटर यूनिवर्सिटी में डीजीसी की 12 में से 8 खिलाड़ियों ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया।
फुटबॉल के हरियाणा स्टेट टूर्नामेंट में 5 खिलाड़ी डीजीसी के खेले।बास्केटबॉल पुरुष टीम रजत पदक एवं इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में 5 खिलाड़ियों ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया। जिम्नास्टिक्स में हरियाणा स्टेट खेल महाकुंभ में डीजीसी के दो खिलाड़ी कांस्य पदक जीते।
इशिका ने मार्शल आर्ट आर्निस गेम में जिला, स्टेट एवं नेशनल तीनों ही लेवल के टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते।
किरण दीप ने हरियाणा स्टेट टूर्नामेंट में रजत पदक पावर लिफ्टिंग में जीता।
वहीं बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, रेस्लिंग, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, वूशु, फुटबॉल आदि खेल अभी बाकी हैं जिन में डीजीसी के खिलाड़ी तैयारी कर रहे हैं ।
अब सेमेस्टर एग्जाम्स के बाद बाकी के खेलो में भी खिलाड़ियों ने कमर कसी हुई है।
कुछ खिलाड़ियों का विस्तृत वर्णन इस प्रकार है।।
कबड्डी पुरुष वर्ग के कप्तान अमन ,उपकप्तान लोकेश व प्रदीप,विशेष, चेतन्या आदि रहे और वहीं कबड्डी महिला वर्ग में कप्तान मानसी व उपकप्तान पायल और हिमांशी,इशिका,ममता,माधुरी,गरिमा.
क्रिकेट पुरुष वर्ग में कप्तान तरुण चौहान , उपकप्तान सौभाग्य और सत्यम,मनीष, अविकर.
बास्केटबॉल के कप्तान गौरव उपकप्तान नरेश और हैप्पी, रोहित , पंकज.
वॉलीबॉल के पुरुष वर्ग कप्तान अमन राणा उपकप्तान ध्रुव कौशिक और साहिल, मयंक, चेतन, पीयूष.
खो–खो महिला वर्ग के कप्तान ममता उपकप्तान तस्लीमा और गरिमा, पायल, तनीषा , प्रीती, दिव्या, टिया.
फुटबॉल के पुरुष वर्ग के कप्तान कपिल उपकप्तान रजत और अमित, यश, हरकेस,दीपांशु,करण.
जिम्नास्टिक में दीपक ,विनेश
पावरलिफ्टिंग में किरनदीप
मार्सेलर्ट में इशिका
इन सभी खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रिंसिपल श्री घनश्याम दास द्वारा फूलमालाओं से सभी खिलाड़ियों को
सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल महोदय ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कॉलेज का नाम यूं ही रोशन करते रहो और हम आपका यूं ही सम्मान समारोह करते रहेंगे।
और स्पोर्ट्स विभाग ने समारोह का आयोजन किया। सभागार में कॉलेज के अध्यापक गण डॉ. ऋतु रोहिला , ड्रा प्रियंका, प्रोफेसर मनीषा ,ड्रा .सीमा चौधरी , प्रो बीना ,प्रो सुमन कटारिया ,
डॉ. R.k. शर्मा, डॉ. परवीन फौगाट , डॉ. शिवालिक यादव ,डॉ. गोविंद,डॉ. नीलमनी गॉड, डॉ. राकेश डबास ,विशाल यादव, प्रदीप यादव, राजेश सहवाग ,प्रदीप दहिया , गगनदीप अशोक कुमार, कविता व अन्य सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन डॉ. सुनील डबास द्वारा किया गया तथा डबास ने खिलाड़ियों को जमकर मोटीवेट किया।
ताकि आने वाले टाइम में यही देश, प्रदेश और विदेशों में डीजीसी का प्रचम लहरा सकें।