महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया आज व्यास जी महाराज आचार्य गौरीशंकर गौतम जी ने गजगृहा वर्णन करते हुए समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम कथा श्रवण कराते हुए भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हुए भक्तों को आनंदित किया भक्तों की संख्या और अतिथियों की संख्या भी रोजाना बढ़ती जा रही है
इसी संदर्भ में कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज हमारे बीच में शहर के जाने-माने भाजपा नेता बोधराज सीकरी धर्मेंद्र बजाज जे वी एम कंपनी के सीईओ श्री मनोज मुद्गल जी नरेंद्र लाल शर्मा जी अशोक सैनी एडवोकेट जी बम बम महाराज गुरु जी ब्रह्म ऋषि चांदराम जी विजय अग्रवाल जी राजेश मदान सतपाल कंबोज पवन शर्मा आदि काफी अतिथिगण कथा में पहुंचे सभी ने कथा को सुनकर आचार्य जी की सराहना की और महिला शक्ति मंच की कार्यकर्ताओं को आए हुए अतिथियों ने शुभकामनाओं के साथ-साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनि नेक कमाई से आर्थिक सहयोग भी दिया