वृंदावन l
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वाधान में रमनरेती रोड स्थित परशुराम पार्क में सभी संगठन एवं गौ भक्तो द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया लगभग 4 घंटे चले इस बैठक के अंतर्गत वक्ताओ पी ऍम वी पॉलिटेक्निक स्कूल के निकट जंगल में पाए गए असख्य गो अवशेषों के विरुद्ध किए गए गौ भक्तों द्वारा प्रदूषण एवं पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठी चार्ज एवं जेल में निरुद्ध किए जाने की घोर निंदा की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के
संस्थापक पंडित चन्द्रलाल शर्मा गुरूजी ने कहा मथुरा वृन्दावन भगवान श्री कृष्ण की गौचा रण भूमि रहा है तथा सभी बृजवासियों ने गौ को माता के रूप में पूजा है हम सभी को रक्षा के प्रति समर्पण हैं l
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं आचार्य बद्रीश एवं ने कहा की प्रशासन के अधिकारियों को गौ भक्तों से शांतिपूर्ण वार्ता करनी चाहिए थी उन्होंने कहा कि मृत गौ वंश अवशेष कहां से आए इसकी जांच कर कर अपराधियों को दंडित करना चाहिए ना की गौ भक्तों को जेल में भेजकर उन्हें प्रताड़ित करना जिला प्रशासन का एक अशोभनीय कृत्य हैं
मृदुल कात शास्त्री एवं पंकज शास्त्री ने कहा कि हम जिला प्रशासन से मिलकर गौ भक्तों की समस्या का समाधान निकालेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो
बृजवासी पांडा सभा के अध्यक्ष पंडित श्याम सुन्दर गौतम एवं संजय पंडित पाराशर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जिला प्रसाशन लाठी से बात करता है वह ये नहीं जा नता शिव तथ्य किया है ओर ये ही कारण है अपराधी खुले मे घूमते है उन्होंने कहा की ज़ब प्रशासन द्वारा शोभर वन के निकट गौ समाधि स्थल बना दिया गया है तब पी ऍम वी के जंगल मे गौ अवसेस कहा से आये ये जाँच का विषय है न कि गौ भक्तो को जेल मे निरुद्ध करने का
हिन्दू महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय हरियाणा एवं विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद से आये विजय हिन्दू ने कहा कि गौ भक्तो पर अत्याचार हम सहन नहीं करेंगे गौ भक्त निवार्थ भाव से गौ सेवा करते है ओर अपने प्राणो को हतेली पर रख कर कसाईयों से छुड़वाते है प्रशासन को उनकी पीड़ा समझनी चाहिए l
वैठक मे सूबेदार कर्म योगी, पं सुरेश चंद्र शास्त्री, मनीष जी, दिनेश कौशिक, राजेश्य अग्निहोत्री, विमल कृष्ण,जीतेन्द्र जयपुरिया, आचार्य बद्रीश जी, बिट्टू बजरंगी, विजय हिन्दू, डा. मनोज मोहन शास्त्री, जगदीश नीलम, ब्रह्मदेव द्विवेदी, नीरज गॉड, गोविंद शर्मा, अमर बिहारी पाठक, मुकेश मोहन शास्त्री, राजू भैया, पंकज मिश्रा,रवि तिवारी, अश्वनी शर्मा,बालमुकुंद, विमल कृष्ण, प्रिया शरण भक्तमाली, लक्ष्मी नारायण, सुदेवी देवी, राहुल गौड़, रामनारायण बृजवासी, हरिहर शास्त्री, अखलेश कृष्ण,
संचालन राष्ट्रीय महामंत्री पंडित जगदीश नीलम ने किया
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय ब्रह्मण सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजय पाराशर ने कियाl