रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के बैनर तले सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा द्वारा दिया जा रहा धरना आज 44 वें दिन में प्रवेश कर गया।
इस मौके पर बल्लभगढ़ क्षेत्र के तेज तर्रार निर्वतमान पार्षद दीपक चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलशन बग्गा व समाजसेवी विजेन्द्र गोला ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन पत्र सतीश चोपड़ा को सौंपा। तत्पश्चात समाजसेवी विजेन्द्र गोला ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की।
इस मौके पर रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के अगुआ सतीश चोपड़ा ने समर्थन देने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सिविल अस्पताल फरीदाबाद को रैफर मुक्त किया जाए साथ ही 26 लाख की आबादी होने के चलते फरीदाबाद में ट्रोमा सैन्टर बनाया जाए और श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज छांयसा में आईपीडी सेवाओं को शुरू आदि मांगों वह तथा उनकी टीम इस कड़ाके की ठण्ड में पिछले 43 दिनों से धरना दे रहे है।
धरने पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए निर्वतमान पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा था धरना जनता के हित में है तथा सभी मांगें जायज है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों उनकी मांगों का समाधान करवाए तथा धरनास्थल आकर सतीश चोपड़ा की मांगों लिखित में पूरा करने का आश्वासन दें। उन्होंने कहा कि शायद स्वास्थ्य सेवाओं को देश में यह पहला धरना होगा जोकि अपने आप में ऐतिहासिक है। मैं व टीम दीपक चौधरी के सभी सदस्य धरने का समर्थन करते है।
इस मौके पर स्वर्गीया सोमवती देवी वृद्ध आश्रम गौ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक विजेंद्र गोला, श्री हरि मानव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक राजू बेदी, परशुराम यादव, वेद यादव, अनुराधा भारद्वाज, संस्थापक पुरुष अधिकार अभियान, सीमा कुमारी, सीमा धनकर, पूजा, आशा शर्मा, मोमराज गोला, हर्ष गोला, नूतन मिश्रा, मधु, संजीव कुशवाहा, अशोक डी स्टार, मनोज भारद्वाज, दीपक झा, नवीन ग्रोवर, संजय अरोड़ा, अजय सैनी राजेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।