ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भारत माता कुष्ठ आश्रम में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया

ऑल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भारत माता कुष्ठ आश्रम, गांधी कॉलोनी ,एन आई टी फरीदाबाद, हरियाणा  में सर्दियों की ज़रूरत का सामान वितरित किया

दिनांक 10 जनवरी  -समाज के असहाय व जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस कड़ाके की सर्दी में  कुष्ठ रोग से पीड़ित 55 परिवारों को एक एक कंबल, 10 किलो आटे की थैली, एक लीटर सरसों के तेल की बोतल और दिन प्रतिदिन काम आने वाली  प्लास्टिक की टोकरी प्रदान की गई। इसके अलावा दैनिक घरेलू उपयोग योग्य अन्य जरूरत का सामान भेंट किए गए। 

आज के इस कार्यक्रम  में श्री बिजेंदर सिंह सोरोत, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी, फ़रीदाबाद एवं  पलवल, कंवर नरवीर सिंह, श्री वीरेन्द्र सिंह बोकन, श्री पुरुषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद सुश्री सरनजीत, श्री नन्द किशोर, श्री बलदेव, युवा समाज सेवी, आश्रम के प्रधान श्री दत्तात्रेय, सचिव श्री बाऊसराज, महासचिव  श्री नागप्पा व  अनेक गणमान्य व समाजसेवी लोगो ने उपस्थित रहकर लाभार्थियों को सामान वितरित करने में सहयोग प्रदान किया. आल स्किल एवं रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने सभी माननीय अतिथियों का शाल भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बिजेन्द्र सिंह सोरोत, सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी,फ़रीदाबाद व पलवल ने फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि श्री एम पी शर्मा के नेतृत्व में यह संस्था जन कल्याण के कार्य एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ परोपकार , परमार्थ और सेवार्थ के अनेक कार्य कर रही है जो नर सेवा -नारायण सेवा की भावना से ओत प्रोत हैं। 

 उनहोने आगे बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम ने इस विचार को पुष्ट किया कि करुणा और सामूहिक कार्रवाई वास्तव में जीवन को बदल सकती है। फाउंडेशन सभी से प्रेम और आशा फैलाने में हाथ मिलाने का आह्वान करता है।

श्री एम पी शर्मा शर्मा ने बोलते हुए कहा कि फाउंडेशन ने गत तीन वर्षों की भाँति इस वर्ष भी  सर्द ऋतु  में गरीबों में कंबल, गर्म वस्त्र एवं राशन वितरण के कार्यक्रम तय किये हैंi जिनमें दिनांक 22 .12.2024 वृद्ध आश्रम सेक्टर चार में सामान वितरित कर इस वर्ष के अभियान की शुरुआत की गई जहाँ तीस महिलाओं को कंबल व राशन के साथ अनेक प्रकार की जरूरत का सामान दिया गया. दिनांक 25.12.2024 को सत्य जीवन कुष्ठ आश्रम, लाजपत नगर, नई दिल्ली में 75 परिवारों को तथा इसी दिन जीवन दीप कुष्ठ आश्रम में 71 परिवारों को इसी प्रकार का सामान , फल और मिठाई आदि वितरित किया गया। 

दिनांक 27.12.24 को वीर नगर, पटौदी चौक, गुरुग्राम में 18 कुष्ठ पीड़ित परिवारों को कंबल, गरम कपड़े, राशन इत्यादि का वितरण किया गया। इसके अलावा दिनांक को 29.12.24 को होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल , डी एल एफ के गांव नाथूपुर, गुरुग्राम में संचालित 46 बच्चों को कपड़े , जूते , जुराब , कापी - पेंसिल व स्टेशनरी का अन्य सामान तथा फल और मिठाई दिया गया. दिनांक 1.1.2025 को श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई एवं 4.1.2025 को 55 गौ पालकों का उपरोक्त सामान भेंट कर सम्मानित किया गया। दिनांक 5.1.2025 को पलवल ज़िला के गांव बघोला में 12 वृद्ध व्यक्तियों को कंबल व अन्य जरूरी का सामान प्रदान किया गया।उनहोने आगे बताया कि मकर संक्रांति पर 14.1.2025 को दिल्ली के मंगोलपुरी में तीस से अधिक परिवारों को सर्द ऋतु से संबंधित के कपड़े , कंबल व खाद्य सामग्री बांटी जाएगी।

कार्यक्रम के संयोजक व प्रमुख सहयोगी श्री वीरेंद्र सिंह बोकन ने बताया कि इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा गुरुग्राम में रात को फुटपाथ पर सोते लोगों को चाय, बिस्कुट एवं कंबलों का भी वितरण किया जा रहा है l श्री बोकन ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि संस्था के साथ सहयोगी के रूप में जुड़कर ग़रीब , निसहाय , जरूरतमंद लोगों की मदद के इस पुनीत कार्य में कुछ पुण्य का भागीदार बनने का अवसर मिला है। इस समस्त काम में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका संस्था के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा जी की रही है जो इस सराहनीय काम के लिए धन्यवाद और साधुवाद के पात्र हैं। 

कंवर नरवीर सिंह ने फाउंडेशन के कार्यकर्मों का जिक्र करते हुए सभी से अनुरोध किया कि लोगों को कल्याणकारी कार्यों में हाथ बताने के लिए स्वेच्छा से सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरतमंद  लोगों को समय पर अपेक्षित व संभव सहयोग व राहत मिल सके l 

श्री पुरुषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद ने कहा कि साथ मिलकर हम उन लोगों के लिए प्यार, देखभाल और आराम से भरा भविष्य बना सकते हैं जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

सुश्री सरनजीत, श्री नंद किशोर, श्री अजय, श्रीमती रेखा एवम मोहम्मद हुसैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाउंडेशन ने व्यक्तियों और संगठनों को इस नेक काम में योगदान देने के लिए खुला निमंत्रण दिया है। ऐसी पहलों का समर्थन करके हम वंचित लोगो के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।इस वर्ष के अभियान में अभी तक 650 से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है संस्था द्वारा आगे ग़रीब और स्लम बस्तियों के बच्चों तथा महिलाओं व युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से शशक्तीकरण करने का लक्ष्य रहेगा



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال