द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग टूर्नामेंट मेडल जीतने के बाद आज कॉलेज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही कुणाल ने खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
कार्यकारी प्रिंसिपल प्रोफेसर भूप सिंह गौड़ ने बुके भेंट करके स्वागत किया।, प्रोफेसर प्रवीण फोगाट, ,खेल विभागाध्यक्ष डॉ सुनील डबास, प्रोफेसर कविता , डॉ राकेश कुमार, प्रो लीलामणि गौड़, प्रोफेसर परमिंदर प्रो पूनम कपूर, प्रो वर्षा बंसल,प्रो फरहत,प्रो निशु,प्रो सीमा, प्रो पायल, प्रो डोली आदि उपस्थित रहें
भूप सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने कुणाल की इस उपलब्धि पे बधाई दी एवं खेलो इंडिया गेम्स में भी मेडल जीतकर लाए आगामी शुभकामनाएं दी।
खेल विभागाध्यक्ष ने कुणाल की लगातार मेहनत और अनुशासन पे प्रकाश डालकर बताया कि इसी प्रकार की डेडीकेशन से ही मेडल जीते जाते हैं, जो कॉलेज के अन्य छात्रों के लिए भी ये प्रेरणादायक है।