शहर की टूटी सडक़ों पर पैच वर्क के नाम पर भी हो रही खानापूर्ति: पंकज डावर

 


-ना तो लेवल किया जा रहा और ना ही पैच वर्क पूरा किया जा रहा

-दावों में ही है शहर का सुधार, हकीकत में कहीं नजर नहीं आ रहा   

गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि शहर में वर्षों से टूटी पड़ी सडक़ों पर अब पैच वर्क करने का काम शुरू किया जा रहा है। सडक़ें नई कब बनेंगी, इसका कुछ अता-पता नहीं है।  

मंगलवार को शहर की सडक़ों के हालत पर जारी बयान व तस्वीरों के माध्यम से पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम के विधायक पैच वर्क को लेकर ही वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें यह देखना चाहिए कि पैच वर्क के नाम पर भी खानापूर्ति हो रही है। एक ही जगह पर टूटी सडक़ के पैच वर्क के काम को भी अधूरा छोड़ा जा रहा है। पंकज डावर ने कहा कि शहर में अनेक सडक़ें कई-कई साल से टूटी हैं। इन सडक़ों में गहरे गड्ढे भी हो चुके हैं। जिनमें वाहन कबाड़ होते जा रहे हैं। 

पंकज डावर ने कहा कि पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार यहां काम कर रही है और अब भी भाजपा की ही सरकार है। भाजपा के ही विधायक हैं। कैबिनेट मंत्री भी गुरुग्राम में रहते हैं। शहर में सडक़ों के हालात बहुत बुरे हैं। कोई ऐसी सडक़ नहीं बची है, जिसमें गड्ढे ना हों। सोमवार को विधायक ने बसई रोड पर पैच वर्क की तस्वीरें सांझी करके पैच वर्क की वाहवाही लूटने का प्रयास किया। पैच वर्क को वे बहुत बड़ा काम मान रहे हैं। यह पैच वर्क भी पूरी ईमानदारी से, पूरी तरह से नहीं किया गया। एक ही जगह पर टूटी सडक़ पर आधी सडक़ पर पैच वर्क करके आधी को छोड़ दिया गया। पैच वर्क में सडक़ का लेवल भी नहीं किया गया। वह ऊबड़-खाबड़ ही किया गया है। जहां पैच वर्क किया गया है, वहां से आगे कुछ ही फिट पर सडक़ को टूटा हुआ भी छोड़ दिया गया। इसके दूसरे ओर भी ऐसे ही छोड़ दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि पैच वर्क सिर्फ खानापूर्ति ही है। विकास की बातें करने वाले विधायक पैच वर्क को भी सही ढंग से नहीं करवा पा रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال