विधायक मुकेश शर्मा ने पानी की ट्यूबवेल का विधिवत शुभारंभ किया।

 गुरुग्राम, 10 जनवरी: गुरुग्राम के सेक्टर 12 में आज पानी की समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने पानी की ट्यूबवेल का विधिवत शुभारंभ किया। इस पहल से क्षेत्र के निवासियों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी।



विधायक मुकेश शर्मा ने नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया और शुभारंभ के अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए ठोस आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जाए। हम उनके जीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाने और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, और क्षेत्र की सेवा ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।"

इस अवसर पर पार्षद अनूप सिंह, कपिल यादव, राहुल यादव, नवीन यादव, महेंद्र गुलिया, सोनू, प्रमोद कौशिक, आर्या जी, संजीव अग्रवाल और RWA के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

एचएसवीपी एसडीओ अजमेर सिंह भी मौके पर मौजूद थे, जिनसे विधायक जी ने झुग्गी का सारा अपडेट लिया और जल्दी उसे खाली कराने की बात की। स्थानीय निवासियों ने विधायक और अन्य प्रतिनिधियों को क्षेत्र में जल, सड़क, और सफाई से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। साथ ही, विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि उनकी टीम सभी मुद्दों पर तेजी से काम करेगी ताकि क्षेत्र को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
Previous Post Next Post

نموذج الاتصال