महिला शक्ति मंच गुरुग्राम टीम पहुंची गौशाला

 


महिला शक्ति मंच गुरुग्राम की अध्यक्ष व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हम सभी ने मिलकर श्रीमद् भागवत कथा करवाई थी उसी उपलक्ष्य में आज हम सभी राधा कृष्ण गौशाला वसई में पहुंचे और गायों के लिए ख, चूरी, गुड, चारा आदि डलवाया हिंदू संस्कृति के अनुसार गाय को हम गौ माता कहते हैं गायों की सेवा करना बहुत उत्तम माना गया है क्योंकि गाय एक साधारण पशु नहीं है उसके अंदर बहुत गुण है जो मनुष्य जाति के लिए हर तरह से लाभदायक है संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि आज हमारी सुपोत्री मीरा शर्मा का पहला जन्मदिन है जो की एक वर्ष की हो गई है इसलिए हमने अपनी सुपोत्री मीरा शर्मा का पहला जन्मदिन भी गौशाला में ही मनाया सभी गवालों जो गौशाला में काम करते हैं उनको केक वगैरा खिलाया और हम सभी को बहुत आनंद अनुभूति हुई मूल बात यह है कि बच्चों को जिंदगी भर यह बात याद रहेगी कि मेरे दादा-दादी मम्मी पापा व नजदीकी लोगों ने मेरा पहला जन्मदिन गौशाला में मनाया यही तो संस्कार होते हैं अच्छे संस्कारों और अपनी संस्कृति को कभी भूलना नहीं चाहिए समय-समय पर बच्चों को बताना चाहिए और अच्छी जगह घूमना चाहिए धीरे-धीरे संस्कार डेवलप होते हैं मंच के अध्यक्ष संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि हमारे साथ हमारी महिला साथी और महिला शक्ति मंच के संरक्षक कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, कल्याण सिंह भढ़ाना, सुरेंद्र कौशिश, नरेश अदलखा, मदनलाल डूडेजा, हनुमान प्रसाद, सोनू शर्मा आदि साथ रहे🙏

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال