अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कहा-कोई साथ दे न दे वकिलों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे

 



अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, कहा- 'हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार कोई साथ दे या न दे वकीलों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे

दिल्ली:-सोशल एडवोकेट पीआईएल रिट फ़र्म के प्रेसिडेंट एडवोकेट हर्ष शर्मा ने कहा कि कोई साथ दे या नहीं दे वे वकीलों के हक की लड़ाई को जारी रखेंगे उनकी फ़र्म के पदाधिकारी व सम्मानित अधिवक्ता साथी देशभर में आंदोनलनरत है। एडवोकेट एमेंडमेंट बिल2025 का वे कडा विरोध कर रहे हैं।
फ़र्म के वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट देवेश कुमार ने कहा कि वकीलों के हक की लड़ाई के लिए दिन रात एक कर देंगे पिछले 5 दिनों से वे कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के धरना स्थल पर रात रात भर जागकर वकीलों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
फ़र्म के सेक्रेटरी एडवोकेट सचिन शर्मा (नोएडा) राऊज रेवेन्यू बार से जॉइंट सेक्रेटरी प्रत्याशी ने कहा कि यह जो एडवोकेट संशोधित बिल2025 लाया गया है सरासर वकीलों की स्वतंत्रता व उनके अधिकारों को कुचलने का काम करेगा इसका वे कड़े शब्दों में विरोध प्रकट करते हैं और धरातल पर वो आंदोलन कर रहे हैं और लड़ाई चाहे कितनी लम्बी लड़नी पड़े वो तैयार है उनकी फ़र्म सदैव समाज के लिए कार्य करती है आज अधिवक्ता समाज को उनकी आवश्यकता पड़ी है वो अपना पैर बिल्कुल पीछे नहीं हटाएँगे । फ़र्म के अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिवक्ता हित हैं वे किसी आका का हुक़्म नही मानेंगे।





Previous Post Next Post

نموذج الاتصال