गुरुग्राम, 4 फरवरी: भाजपा नेत्री एवं वार्ड 22 से भावी पार्षद प्रत्याशी राखी शर्मा ने अपने क्षेत्र के विकास और नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके वार्ड में सीवर और ट्रैफिक की समस्याएं सबसे गंभीर हैं, और इनका स्थायी समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।
राखी शर्मा ने कहा, "वार्ड 22 के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा मुख्य उद्देश्य है। सीवर व्यवस्था की खराब स्थिति और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का हल निकालकर मैं अपने क्षेत्र को और अधिक सुव्यवस्थित बनाऊंगी।"
भावी पार्षद प्रत्याशी राखी शर्मा ने यह भी कहा कि वार्ड की अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा और जनता की मांगों के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "मेरा उद्देश्य वार्ड के हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाना है। साफ-सफाई, सड़कें, स्ट्रीट लाइट, पार्क और जल निकासी जैसी बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।"
राखी शर्मा ने बताया कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय नायब सैनी जी और गुरुग्राम के विधायक माननीय श्री मुकेश शर्मा जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व से प्रेरणा लेकर वार्ड 22 की सेवा में समर्पित हैं। वह उनकी सोच और कार्यशैली से प्रेरणा लेकर जनता के हित में कार्य करेंगी।
राखी शर्मा ने वार्ड 22 के नागरिकों से अपील की कि वे विकास के इस संकल्प में उनका समर्थन करें और उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वे दिन-रात वार्ड 22 को गुरुग्राम का सर्वश्रेष्ठ एवं विकसित वार्ड बनाने के लिए काम करेंगी।