38वे राष्ट्रीय खेलो में जिमनास्टिक्स खेल में हरियाणा से 22 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें पुरुष आर्टिस्टिक खेल में 6 खिलाड़ी, महिला आर्टिस्टिक में 3 खिलाड़ी, रिदमिक जिमनास्टिक्स में 4 महिला खिलाड़ी, एक्रोबेटिक जिमनास्टिक्स में 6 पुरुष खिलाड़ी, एरोबिक में 1 पुरुष खिलाड़ी , ट्रेंपोलिन जिमनास्टिक्स में 1 महिला व 1 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। गुरुग्राम से 9 महिला व पुरुष खिलाड़ियों में सागर, रिहान, राहुल, सागर,सचिन, शिवम, लाइफ अदलखा, ध्रुवी चौधरी, कनिका चौधरी। , झज्जर से 1 महिला खिलाड़ी वर्षा। पंचकूला से 1 पुरुष खिलाड़ी निखिल। रोहतक से 3 महिला खिलाड़ी सुमन,यशिका व एकता। हिसार से 2 पुरुष खिलाड़ी दीपक रावत व सारांश देव। सिरसा से 2 पुरुष खिलाड़ी राहुल व मुकेश । अम्बाला से 4 महिला व पुरुष जहान्वी, योगेश्वर सिंह, साहिल यादव व जतिंदर भाग ले रहे है।
37वे नेशनल गेम्स में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए जिम्नास्टिक्स में 11 पदक प्राप्त किये थे।
हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाड़ियों को खेल किट वितरण समारोह सोहना में स्मार्ट विएव होटल एंड रिसोर्ट में रखा गया । प्रोग्राम में सभी खिलाड़ियों ने शिरकत की।
सभी खिलाड़ियों को हरियाणा जिमनास्टिक्स एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू व के द्वारा किट वितरण की गई। खेल किट सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग हरियाणा सरकार के द्वारा उपलभ्ध करवाई गई है।
इस प्रोग्राम में सूरज पाल अम्मू के द्वारा सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पदक लाने के लिए प्रेरित किया है । कार्यकारी प्रधान परस राम ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।