विधायक मुकेश शर्मा भाजपा के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन एवं जनसभा के आयोजन में शामिल हुए

 गुरुग्राम, 17 फरवरी: नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा आज कंपनी बाग, गुरुग्राम में भाजपा के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन एवं जनसभा के आयोजन में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, गुरुग्राम से भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती राज रानी मल्होत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मयंक निर्मल, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के संकल्प के साथ हमें आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। एक स्वच्छ, विकसित और सशक्त गुरुग्राम के निर्माण में भाजपा पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"


उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जीत से गुरुग्राम के विकास को नई गति मिलेगी और केंद्र, राज्य एवं नगर निगम में भाजपा की "ट्रिपल इंजन सरकार" शहर में अभूतपूर्व बदलाव लाएगी।


*भाजपा मेयर प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा के नामांकन में शामिल हुए विधायक*


इससे पहले विधायक मुकेश शर्मा ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ गुरुग्राम से भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती राज रानी मल्होत्रा के नामांकन दाखिल के अवसर पर उपस्थित रहकर अपना समर्थन व्यक्त किया।


विधायक मुकेश शर्मा ने विश्वास जताया कि जनता का अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है और नगर निगम चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के नागरिक भाजपा की विकास नीति और पारदर्शी प्रशासन को समझते हैं और पार्टी को मजबूती से समर्थन देंगे।


नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी शहर में स्वच्छता, बुनियादी ढांचे, यातायात व्यवस्था, जल निकासी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करेगी। भाजपा प्रत्याशियों ने जनता से आशीर्वाद मांगते हुए विश्वास दिलाया कि वे गुरुग्राम के विकास के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال