दिल्ली में शिवसेना शिर्ष नेतृत्व और देश के विभिन्न राज्यो के पदाधिकारियों की एक बैठक ओर रात्रि भोज का आयोजन हुवा। जिसका नेतृत्व सांसद श्री श्रीकांत शिंदे जी ओर सांसद श्री प्रतापराव गणपतराव जाधव जी (केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री) ने किया। शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में NDA के साथ मिल कर कार्य कर रही है किंतु अब पूरे देश मे शिवसेना पुनः अपने कार्यकर्ता खड़े करेगी और चुनाव लड़ेगी। पूर्व में शिवसेना जिनके हाथ मे थी उन्होंने कभी मुम्बई से बाहर निकल कर कार्य नही किया किन्तु अब श्री एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में पूरे देश मे शिवसेना जनता के बीच जाएगी और हर ब्लॉक तक हर घर तक शिवसैनिक बनाएगी जो हर परिस्तिथि में जनता की सेवा कर सके उनके मुद्दे उठा सके और हिंदुत्व को मजबूत कर सके। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश प्रमुख नीरज सेठी ने कहा कि हरियाणा भी महाराष्ट्र की तरह भूमिपुत्रों किसानों जवानों का प्रदेश है हरियाणा के घर घर मे बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व की विचारधारा वाले शिवसैनिक तैयार किए जाएंगे। जो लोग चुनाव लड़ने के इच्छा रखते होंगे उन्हें पार्टी टिकट पर चुनाव लड़वायेगी। जल्द ही पूरे हरियाणा में शिवसेना मेम्बरशिप अभियान को शुरू कर दिया जाएगा। इस बैठक में हरियाणा से ऋतुराज, मनमोहन श्रीवास्तव, शिव सिंघल शामिल हुए।