अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना रहेगी सबसे पहली प्राथमिकता: रामानंद यादव

 


-टावर ऑफ जस्टिस के पास 5 एकड़ भूमि पर करीब 3000 चैंबर बनाने को लेकर सरकार से करेंगे पैरवी 

-प्रधान पद के उम्मीदवार रामानंद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कही यह बात

गुरुग्राम। बार एसोसिएशन, गुरुग्राम के चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान चुने जाने के बाद सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी। लंबे समय से चैंबर्स की मांग है, लेकिन मांग को अभी तक सिरे नहीं चढ़ाया जा सका है। यह बात उन्होंने होटल एक्यूरा में प्रेस कांफ्रेंस में अपना चुनावी घोषणापत्र सांझा करते हुए कही।

रामानंद यादव ने कहा कि वकालत के महान पेशे को करने के लिए अधिवक्ताओं के लिए उचित स्थान नहीं हैं। वे सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर उपलब्ध कराने के काम को गति देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में टावर ऑफ जस्टिस के निकट 5 एकड़ भूमि पर लगभग 3000 चैंबर बनाने का प्रस्ताव हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित है। इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वे सुनिश्चित करेंगे कि इन चैंबरों का निर्माण जल्द शुरू हो। वे टावर ऑफ जस्टिस के शीघ्र निर्माण और पूरा करने के लिए बार सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को लगाएंगे, जो कि समय की मांग है और नई अदालत का निर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। 

रामानंद यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य जिला न्यायालय गुरुग्राम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए ई-फाइलिंग और पेपर बुक जमा करने के लिए एक काउंटर स्थापित करना भी है, जिससे अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिकाएं दायर कर सकेंगे। उन्होंने उन्नत डिजिटल लाइब्रेरी की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अधिवक्ता प्रभावी रूप से शोध कार्य कर सकें। विभिन्न न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हो सकें।

उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन में भी महिला अधिवक्ताओं को आरक्षण दिया जाएगा। आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत आरक्षण महिला अधिवक्ताओं को दिया जाएगा। किसी भी पद पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। रामानंद आनंद ने युवा अधिवक्ताओं को लेकर भी एक अहम निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अब किसी को जूनियर वकील कहकर नहीं बोला जाएगा। उन्हें ब्रदर एडवोकेट या एसोसिएट एडवोकेट कहकर पुकारा जाएगा। 

रामानंद यादव ने कहा कि वे महिला वकीलों सहित 31 अधिवक्ताओं की कार्यकारिणी का गठन भी करेंगे, जो उनके अनुभव के आधार पर जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का सामूहिक रूप से निर्वहन करेंगे। वे अधिवक्ताओं और उनके मुवक्किलों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालयों के निर्माण के अलावा साफ-सफाई और स्वास्थ्यकर परिसर भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे अधिवक्ताओं के लिए वैलेट पार्किंग सुविधा शुरू करेंगे। अधिवक्ताओं के लाभ के लिए जिला न्यायालय के पूरे परिसर में वाई-फाई सुविधा स्थापित करेंगे। 

रामानंद यादव ने यह भी कहा कि अधिवक्ता साथी उन्हें प्रधान पद के लिए विजयश्री दिलाते हैं तो वे युवा अधिवक्ताओं को बढ़ावा देने के लिए लीगल पेपर प्रेजेंटेशन, मूट कोर्ट प्रतियोगिता और युवा अधिवक्ता पुरस्कार का आयोजन करेंगे। उनके नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन जनरल की भी शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वर्तमान प्रधान एडवोकेट अमरजीत यादव, एडवोकेट सतबीर तंवर, एडवोकेट अभय दायमा, एडवोकेट राजेंद्र पाठक, एडवोकेट राहुल भारद्वाज, एडवोकेट आरएम यादव, एडवोकेट नीलम कथूरिया, एडवोकेट विपिन गुप्ता, एडवोकेट अभय जैन, एडवोकेट मुकुल शर्मा, एडवोकेट रतन सिंह, एडवोकेट तारा चंद यादव, एडवोकेट अरुण यादव, एडवोकेट प्रीति यादव, एडवोकेट सुनील कौशिक, एडवोकेट शेखर चौहान, एडवोकेट सुखबीर यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।    

भारतीय वायु सेना में सेवाएं दे चुके हंै रामानंद यादव

रामानंद यादव ने 15 वर्षों तक भारतीय वायुसेना में सेवा की है। पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से वे प्रथम पीढ़ी के सफल अधिवक्ता के रूप में कानूनी पेशे में कार्यरत हैं। वे श्री कृष्ण भवन सेक्टर-10ए, श्री कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट तथा खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट आदि जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने हमेशा जिला बार एसोसिएशन के कल्याण के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया है। बार सदस्यों की टेलीफोन निर्देशिका उनके द्वारा प्रकाशित की गई थी।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال