गुरुग्राम के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों को पूज्य गुरुदेव ने दिया बीज मंत्र
22 फरवरी। आज का दिवस अनेक विद्यालयों से आए विद्यार्थियों को पूज्य गुरुदेव एवं बच्चों से अथाह स्नेह करने वाले श्री सुधांशु जी महाराज ने जीवन में बड़े बदलाव के लिए दिए बीज मंत्र। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में मां-बाप से बढ़कर दूसरा कोई शुभ चिन्तक नहीं हो सकते हैं। सभी बच्चों के मन में अपने जीवन में बड़ा बनने की इच्छा होती है और तरक्की करने के लिए बहुत अच्छी पढ़ाई करते हैं।अच्छे परिणाम और अच्छे अंक लेकर आने वाले बच्चे बड़े होकर पैसा कमाना चाहते हैं। पूज्य महाराजश्री ने कहा कि अपने मां-बाप का नाम रोशन करें और अपनी एक बेहतरीन पहचान बना सकें, यह सभी विद्यार्थियों के मन में कामना होती है। एक अच्छा और बेहतरीन जीवन जीकर खुद को एक मॉडल साबित करें।
अपने प्रेम से सभी को अपना बना लेने वाले पूज्य महाराजश्री ने कहा जो आपका दोस्त बनकर और मीठा बोलकर बुरी बातों को बताए, तो वह आपका दोस्त नहीं आपका दुश्मन है। भले ही कड़वी बात बोले लेकिन बुराई से बचाए, वही आपका सच्चा और जिगरी है। ऐसा कार्य न करें जिससे आपके माता-पिता के आंखों में आसूं आए। वह कार्य करें जिसमें लोग गर्व से कहें कि वह उस मां बाप का पुत्र है। बड़ा होने के लिए बड़ा सोचना पड़ेगा तभी आप बड़ा बन पाएंगे।
परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत चल रही धर्माचार्य हरीश उपाध्याय के कुशल निर्देशन में चल रही बाल संस्कार केंद्र के विद्यार्थियों ने भी भजन,कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की एवं परम श्रद्धेय सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। इस मौके पर बच्चों ने पूरी बातों को मन से सुनी ।
इस अवसर पर "ज्ञानदीप विद्यालय" फरीदाबाद, श्री प्रदीप कौशिक चैयरमैन जी.ए.वी.ग्रुप, श्री नरेंद्र शर्मा अध्यक्ष दिग्विजय इंस्टीट्यूट, पुष्पा धनखर अध्यक्ष चिराग फाउंडेशन आदि ने महाराज श्री का आर्शिवाद प्राप्त किया।।
प्रधान श्री एन.पी. चंदोक ने बताया रविवार के सायं कालीन सत्र में "सनातन जागृति सम्मेलन" का कार्यक्रम होगा जिसमें देश के जाने-माने संत- महात्माओं का आशीर्वाद पूरे गुरुग्राम वासियों को प्राप्त होगा।।