कांग्रेस प्रभारी करण दलाल ने प्रैसवार्ता कर जनता से की सीमा पाहूजा को मेयर बनाने की अपील

 


गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गुरुग्राम प्रभारी करण दलाल ने सीमा पाहूजा के समर्थन में आयोजित पत्रकारवार्ता को  संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है, उसमें वही पुरानी बातें कही गई हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा जनभावना के साथ खिलवाड़ करती है और पिछले 10 वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ। यदि विकास होता तो भाजपा को संकल्प पत्र जारी करनेे की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। मिलेनियम सिटी के नाम से विख्यात गुरुग्राम धूल-मिटी का शहर बनकर रह गया है। दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषण गुरुग्राम में होता है। बच्चे, बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। भाजपा ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा करती है। आप सभी एकजुट होकर सीमा पाहूजा को मेयर बनाएं, उसके बाद देखें विकास क्या होता है। कांग्रेस ने जो वायदे किए हैं, उनको जमीनी स्तर पर पूरा कराया जाएगा। पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि निकाय सरकार शहर की सबसे छोटी सरकार होती है, जिसमें मेयर को मुख्यमंत्री माना जाता है। कांग्रेस का मेयर प्रत्याशी जीतने के बाद विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी की इतनी हैसियत नहीं है कि वह अपना संकल्प पत्र पढक़र सुनाए। जबकि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर स्वयं घोषणा पत्र पढक़र जारी किया। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको रिमोट से चलने वाला डमी प्रत्याशी चाहिए या फिर विकास कराने वाला सीमा पाहूजा के रुप में मेयर प्रत्याशी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सडक़, सीवर, लाईट, पार्क, ओपन जिम, खेल मैदान, बेहतर स्कूल, अस्पताल, बस स्टैण्ड, मेट्रो आदि के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी है। जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिया है। इसके अतिरिक्त बेहतरीन फायर सुविधा देने की बात भी कही है। भाजपा के घोषणा पत्र में फायर सुविधा के बारे में जिक्र तक नहीं है। कांग्रेस प्रभारी करण दलाल ने कहा कि आज जनता पैंशन, दिव्यांग पैंशन, प्रोपर्टी आईटी के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रही है। कांग्रेस का सशक्त और मजबूत प्रत्याशी सीमा पाहूजा बेहतरीन विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा सीमा पाहूजा जैसी सशक्त प्रत्याशी की लोकप्रियता से बौखला गई है। इसलिए वह लोगों को धमकियां देने पर उतर आई है। उनसे सवाल पूछा गया कि 2 मार्च को मतदान है और 12 मार्च को चुनाव परिणाम, इसमें इतनी देरी क्यों। इस पर करण दलाल ने कहा कि इसके पीछे जनता को धोखा देने की भाजपा की कोई मशां होगी। आज गुरुग्राम भूकंप का सेंटर माना जा रहा है। उसके लिए प्रदेश सरकार ने कोई योजना तैयार नहीं की है। बिल्डरों के इशारे पर काम करने वाली भाजपा सरकार के शासन में बिल्डर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जब उनसे सवाल पूछा गया कि भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में भाजपा के बड़े-बडे नेता शामिल हो रहे हैं तो करण दलाल ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के अधिकारों की लड़ाई के लिए मजबूत और दबंग प्रत्याशी मैदान में उतारा है। चुनाव के बाद भाजपा का कोई बड़ा नेता जनता के बीच दिखाई नहीं देगा। जबकि सीमा पाहूजा और कांग्रेस नेता हमेशा जनता के बीच ही दिखाई देते हैं। सीमा पाहूजा ने जनता के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों का समाधान कराया है। पार्षद रहते हुए जनता के मुद्दे उठाने का काम किया है।

प्रैसवाता में सीमा पाहूजा ने कहा कि भाजपा यह बताए कि उन्होंने जनता के हित के लिए क्या विकास कार्य किए हैं। यदि गुरुग्राम में विकास कार्य हुए हैं तो वे सिर्फ भाजपा के नेताओं के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस व गुरुकमल कार्यालय का निर्माण कराया है। जनता से जुड़े बस स्टैण्ड, अस्पताल, सडक़ें, पेयजल, जलनिकासी आदि के कार्यों पर काई ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा के पास बतानेे के लिए कोई काम नहीं  है। सीमा पाहूजा ने जनता से अपील की कि आप मुझे मेयर बनाकर भेजिये। मेरे पास पूरा विजन है। मुझे पता है शहर के विकास के लिए क्या-क्या करना है, मुझे बेेहतर तरीके से पता है। आप मेरे पिछले 2 कार्यकाल देखो, मैंने अपने वार्ड को विकसित बनाने में  कोई कमी नहीं छोड़ी। 2 मार्च को आप सोच-समझकर मतदान करें। अपने मन में कांग्रेस के विजन को याद रखें। कांग्रेस के हाथ के निशान पर बटन दबाएं। इस अवसर पर कांग्रेस के सह प्रभारी अशोक बुवानीवाला, मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज डावर, प्रवक्ता मनीष खटाना, वार्ड 32 के कांग्रेस प्रत्याशी पवन पाहूजा बंटी आदि शामिल रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال