गुरुग्राम, 15 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर पद के प्रत्याशी सहित सभी 36 वार्डों के पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया है, जिससे पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके।
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने सभी घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई दी और चुनाव में शानदार जीत की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्मठ और जनता के प्रति जवाबदेह प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है, और इस बार भी सभी उम्मीदवार जनसेवा की भावना से प्रेरित हैं।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है। इस चुनाव में हमारा पूरा भाजपा परिवार एकजुट होकर कार्य करेगा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। हमारे कार्यकर्ताओं की निष्ठा, समर्थकों का विश्वास और प्रत्याशियों की मेहनत से भाजपा गुरुग्राम में शानदार जीत हासिल करेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और अब नगर निगम में भाजपा की मेयर और पार्षदों की टीम मिलकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी, जिससे गुरुग्राम एवं हरियाणा का नॉन-स्टॉप विकास सुनिश्चित होगा। नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी जनता की समस्याओं के समाधान और गुरुग्राम को और अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाने में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।