गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर छह फरवरी को बैठक लेंगे जिला प्रभारी करण सिंह दलाल
-निगम चुनावों की रणनीति पर कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है। जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर पार्टी चुनाव में उतरेगी। इसी को लेकर कांग्रेस के गुडग़ांव जिला प्रभारी करण सिंह दलाल आगामी 6 फरवरी को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने बताया कि नगर नगर के चुनावों को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयारी में है। अभी तक नगर निगम चुनावों की घोषणा नहीं हुई थी। अब घोषणा हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लडऩे की योजना और रणनीति बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के गुडग़ांव जिला प्रभारी करण सिंह दलाल की अध्यक्षता में आगामी 6 फरवरी 2025 को कमान सराय स्थित कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर के चुनाव लडऩे को लेकर वे कार्यकर्ताओं से मंत्रणा करेंगे। चुनाव की रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श होगा।
पंकज डावर ने कहा कि चुनाव का शेड्यूल जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार मेयर पद के लिए सीधा चुनाव होगा। यानी जनता ही वोट डालकर मेयर का चुनाव करेगी। अब से पहले पार्षदों में से मेयर चुना जाता था। इस बार मेयर चुनाव का दायरा बहुत बड़ा होगा। चुनावों में पूरी मजबूती से सभी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे।