जूनियर रेडक्रॉस कैंप में भाग लेने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाएंगी नि:शुल्क किताबें: अंकुश मिगलानी

 


गुरुग्राम। हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में रेड क्रॉस द्वारा लगाए जाने वाले जूनियर रेड क्रॉस कैंप में भाग लेने वाले गरीब व जरूरतमंद छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे बच्चों को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने किताबें उपलब्ध कराने की झज्जर जिला के जूनियर रेड क्रॉस कैंप (जे.आर.सी.) कैंप से पहल की है। 

इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक भाषण में उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को किताबों के कारण शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानियां आती है। ऐसी परेशानियों को उन्होंने महसूस किया है। शिक्षा लेना ही बच्चे का अधिकार है। सुविधाओं के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से सकारात्मक काम करने का काम शुरू कर दिया गया है। अंकुश मिगलानी ने कहा कि जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी में भाग लेने वाले जरूरतमंद बच्चों को जब भी शिक्षा के लिए किताबों की जरूरत पड़ेगी तो  उनकी मदद भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एवं जरुरत पडऩे पर उनके निजी कोष से भी की जाएगी। यह मदद की मुहिम हर बच्चे को निशुल्क किताबें उपलब्ध करवाएगी।  

रेड क्रॉस सोसायटी जिला गुरुग्राम में दौरे के दौरान सचिव विकास कुमार को भी उन्होंने निर्देश दिए कि गुरुग्राम के जे.आर.सी. कैंप में जिन बच्चों ने भाग लिया, उन बच्चों को किताबों की वजह से शिक्षा लेने में परेशानियां आती है तो वह परेशानी हम रेड क्रॉस द्वारा उसे दूर करेंगे। उन्हें शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि उनके उज्जवल भविष्य में कोई बाधा ना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि इस सुविधा के लिए जल्द ही भारतीय इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की वेबसाइट पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जेआरसी के जिन बच्चों को किताबों की जरूरत है, वह अपनी डिटेल इस हेल्पलाइन पर डाल दें, ताकि उनके घर पर ही उनकी किताबें पहुंचा दी जाएगी। 

सचिव विकास कुमार ने उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी की इस पहल की मुहिम के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से समाज में शिक्षा के प्रति वंचित बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगन पैदा होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस मुहिम में जो भी कार्य होगा, वह पूरी निष्ठा से किया जाएगा।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال