गुरुग्राम, 10 फरवरी: धर्म और आस्था के प्रति अपनी गहरी निष्ठा प्रकट करते हुए श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष एवं गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा ने राम नगर, गुरुग्राम में आयोजित भव्य श्याम बाबा जागरण में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्री श्याम प्रभु के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भक्तों के साथ मिलकर आध्यात्मिक माहौल का आनंद लिया।
जागरण में श्री श्याम के मधुर और भावपूर्ण भजनों ने भक्तों को भक्ति और श्रद्धा के सागर में डुबो दिया। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे भक्तजनों को शांति और आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई। इस पावन अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने कामना की कि श्री श्याम प्रभु की कृपा से सभी भक्तों का जीवन प्रेम, सुख, समृद्धि और मंगलमय आशीर्वाद से परिपूर्ण हो।
शीतला माता मंदिर में किए दर्शन, गुरुग्रामवासियों के लिए मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
विधायक मुकेश शर्मा ने आज गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में मां शीतला के दर्शन कर उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की कि मां शीतला की कृपा से समस्त गुरुग्रामवासियों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि "माता रानी की अनुकंपा से हर घर में खुशहाली, हर जीवन में उजियारा और हर मार्ग में सफलता का प्रकाश बना रहे।"