गुरुग्राम, 5 फरवरी: हरियाणा में नगर निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है और इस बीच गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा की ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ बनेगी, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। उनका मानना है कि जिस तरह से जनता ने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी, उसी तरह अब नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को भारी समर्थन मिलेगा।
विधायक ने कहा, “हरियाणा की जनता भाजपा के विकास कार्यों से खुश है। डबल इंजन सरकार के तहत प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया, और अब नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा की जीत तय है। नगर निगम गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में पार्टी के संगठन के कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। जनता का समर्थन हमें पहले से अधिक मिल रहा है, और हम निकाय चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करेंगे।”
गौरतलब है कि हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। नगर निगम गुरुग्राम में मतदान रविवार, 2 मार्च 2025 को होगा, जबकि मतगणना बुधवार, 12 मार्च 2025 को की जाएगी।
वहीं, विधायक ने 5 फरवरी को संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भाजपा पर भरोसा जताते हुए डबल इंजन की सरकार बनाएगी, जिससे दिल्ली के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों ने भाजपा की विकास नीतियों को समझा है और इस बार वहां भी बदलाव होगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे राजधानी को भी नए आयाम मिलेंगे।”
मुकेश शर्मा ने बताया कि जब केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में एक ही सरकार होती है, तो विकास कार्यों में तेजी आती है और नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने से गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा में बुनियादी ढांचे, सफाई, स्वास्थ्य और परिवहन जैसी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।