करणी सेना स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल

 करणी सेना स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल

करणी सेना का स्थापना दिवस समाज की शक्ति, एकता व गौरव को प्रदर्शित करने का अवसर : दीपक बामल

रोहतक, 09 फरवरी : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के निर्देशानुसार करणी सेना द्वारा 25 जनवरी से 10 फरवरी तक करणी सेना स्थापना दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न प्रदेशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में बीते दिनों मध्यप्रदेश के ग्वालियर में करणी सेना के स्थापना दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को आमंत्रित किया गया, लेकिन कार्य की व्यवस्तता होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल भराण इस कार्यक्रम में प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे तथा उपस्थित लोगों को संबोधित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम से  लौटने पर युवाओं को संबोधित करते हुए करणी सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल भराण ने कहा कि करणी सेना स्थापना दिवस संगठन की स्थापना और उसके उद्देश्यों को समर्पित है। इस दिन आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा, सामाजिक जागरूकता और राजनीतिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के वरिष्ठ और युवा पीढ़ी को संगठित करने का अवसर मिलता है। जिसमें ऐतिहासिक विरासत और परंपराओं के संरक्षण पर जोर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन के लिए प्रेरित करने के साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि करणी सेना स्थापना दिवस समाज की शक्ति, एकता और गौरव को प्रदर्शित करने का अवसर है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال