गुरुग्राम, 15 फरवरी: लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज नवनियुक्त उपमंडल अधिकारी एवं उप-नियंत्रक श्री परमजीत जी की अध्यक्षता में सिविल डिफेंस गुरुग्राम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, एवं भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपमंडल अधिकारी एवं उप-नियंत्रक महोदय ने कहा कि सिविल डिफेंस समाज की निष्काम सेवा में तत्पर रहने वाला एक सशक्त मंच है। यह संगठन प्रशासन के सहयोग से नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय उपायुक्त श्री अजय कुमार जी के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस टीम का और अधिक विस्तार किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक नागरिक, विशेषकर युवा, इससे जुड़कर राष्ट्रसेवा में योगदान दे सकें।
बैठक का संचालन सीनियर चीफ वार्डन श्री नरेश शर्मा जी ने किया, जिन्होंने पिछले वर्षों में सिविल डिफेंस द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस गुरुग्राम, प्रशासन की आँख, कान और हाथ बनकर सदैव फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका निभाता रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान सेवा हो, किसी आपदा में स्थिति नियंत्रण की बात हो, या प्रशासनिक अभियानों में सहयोग – हर स्थिति में सिविल डिफेंस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चीफ वार्डन श्री मोहित शर्मा जी ने आपदा प्रबंधन में सिविल डिफेंस की विशेष भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन को भविष्य में और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक के समापन पर गत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सम्मान पत्र वितरित किए गए, जिससे उनका मनोबल और उत्साहवर्धन किया जा सके।
सिविल डिफेंस गुरुग्राम निरंतर समाज एवं प्रशासन के सहयोग से नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन परिस्थितियों में अपनी निस्वार्थ सेवाएँ प्रदान करता रहेगा।