वृन्दावन -9मार्च 2025
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में
सिली गुड़ी-दार्जलिंग के जिला प्रभारी पं. पूरन चन्द्र शर्मा पत्रकार द्वारा सम्पादित एवं प्रकाशित मोती पंचांग विक्रम सम्वत् 2082 वर्ष (सन् २०२5-२6) का विमोचन मारुति नगर स्थित ब्राह्मण सेवा संघ के स्थानीय कार्यालय पर भगवान बामन देव के चित्र पट का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर होली मिलन समारोह को भव्य एवं दिव्य मनाये जाने का निर्णय भी लिया गया।
"विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थापक पं.चन्द्रलाल शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ज्योतिष शोध का गतिशील विषय है, किन्तु वर्तमान में रुड़ वादी योतिषियों के कारण इसका यह गुण लुप्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पंचांग के महत्व को समझने की आवश्यकता है। पंचांग हमारे जीवन का मूल आधार है।
आचार्य शुभेष शर्मन एवं आचार्य नरेश नारायण शर्मा ने कहा कि पंचांग में गणना तिथि , बार, नक्षत्र ,योग और कारण के अनुसार सटीक होनी चाहिए तभी पंचांग की सार्थकता है। मोती पंचांग में वह सब कुछ दिया गया है जो एक सनातनी हिन्दू परिवार को चाहिए।
डीपी शास्त्री एवं ब्रह्मचारी विमल चैतन्य ने कहा कि ज्योतिष पंचांग परमात्मा का तीसरा नेत्र है जो भविष्य को
उद्घाटित करता है है तथा चराचर का संचरण करता है। जिस प्रकार पंचामृत, पंचतत्व, पंचाग्नि और पंच पल्लव का आने आप में विशेष महत्व है उसी प्रकार पंचांग जोतिष भी अपना अलग महत्व रखता है जिसे नकारा नहीं जा सकता।
आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी एवं पं.गोविन्द नारायण शर्मा ब्रजवासी महानगरअधयक्ष ने कहा कि श्रद्धा ही
बलवती फल स्वरूप है पंचांग को श्रद्धा से करना चाहिए।
इसके साथ ही होली मिलन कार्यक्रम सत्रह मार्च को प्रस्तावित किया गया साथ ही सर्व सहमति से कार्य करती रूपरेखा तैयार की गई। जिससे सर्वजन हिताय सर्व जन सुखाय की भावना से बहुआयामी स्वरूप देकर मनाया जाएगा।
उस अवार पर आचार्य विमल चैतन्य ब्रह्मचारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आचार्य नरेश नारायण को राष्ट्रीय आधात्मिक प्रवक्ता, नीरज जौड़ को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ,पं.जगदीश नीलम को राष्ट्रीय महा सचिव, आचार्य ब्रह्मदत्त द्विवेदी को प्रदेश प्रभारी तथा सुनील कौशिक को जिला अध्यक्ष, और जितेंद्र उपाध्याय को मुरैना (मध्य प्रदेश) जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर पं.जयदेव श्रोत्रिय, डा. सतीश मिश्रा ,पं. नीरज दत्त द्विवेदी ,बिनीत कुमार द्विवेदी ,तपेश पाठकु ,सोनू पाठक, गोविन्द नारायण शर्मा, योगानन्द झा ,सोनूशर्मा ,दीपू मोतीवाला, उद्धव शर्मा, कृष्ण चन्द्र मिश्र, उमेश वेदपाठी, ब्रजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय महा सचिव पं.जगदीश'नीलम ' ने किया।