राष्ट्रपति भवन में पर्पल फेस्ट 2025: 15 वर्षीय रेवांश का साइबर क्राइम पर प्रभावशाली भाषण
नई दिल्ली: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, गुरुग्राम के कक्षा 9 के छात्र रेवांश (15 वर्ष) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित पर्पल फेस्ट 2025 में साइबर क्राइम पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। उनके इस जोशीले और जागरूकता बढ़ाने वाले संबोधन को 23,000 से अधिक लोगों ने सुना, जिसमें दिव्यांगजन, शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल थे।
रेवांश ने अपने भाषण में ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल सुरक्षा और साइबर खतरों से बचने के महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा की। उनकी स्पष्ट और प्रभावी शैली ने सभी को प्रभावित किया, और लोगों ने इस बात की सराहना की कि सिर्फ 15 साल की उम्र में उन्होंने इतने महत्वपूर्ण विषय को इतने प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (D.E.P.W.D.) और श्रीमती राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को संभव बनाया। साथ ही, श्री राजेश अग्रवाल जी (सचिव, D.E.P.W.D.) का विशेष धन्यवाद, जिनके सहयोग से रेवांश को यह मंच मिला।
पर्पल फेस्ट 2025 दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण मंच बना, जिसमें रेवांश की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।