सेक्टर 5 मैं पार्षद के लिए 1900 के आस पास हुआ मतदान विधानसभा की तुलना मैं मतदान प्रतिशत हुआ कम।
पार्षद मतदान के दौरान विधानसभा की तुलना में कम हुआ मतदान।दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेसिडेंट आर. डब्ल्यू. ए. सेक्टर 3, 5 और 6 ने बताया की हमारे चारों बूथों पर 1900 के आस पास मतदान हुआ जो की पहले की तुलना मैं कम है।कृष्णा देवी उम्र 80 साल ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।चुनाव विभाग दावे हुए फेल विभाग की तरफ से व्हील चेयर ना होने की वजह से आनंदी देवी उम्र 86 साल अपना वोट नही डाल पाई क्योंकि वो चलने मैं असमर्थ थी।पवन सप्रा ने कहा की मतदान का होना जरूरी होना चाहिए जिससे अच्छी और मजबूत सरकार बन सके जिससे जनहित मैं कार्य हो सकें।शशिकांत शर्मा ने कहा की दिनेश वशिष्ठ हम सभी को हर तीन घण्टे मैं बूथ वोटिंग की जानकारी देता रहा और सभी रेजिडेंट्स से वोट की अपील भी करता रहा तब जाकर 1900 के आस पास मतदान हुआ नही और भी मतदान कम होनी की उम्मीद थी।