आज स्कूल सेक्टर 5 में नवतरंग फाउंडेशन द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


आज स्कूल सेक्टर 5 में नवतरंग फाउंडेशन द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आज स्कूल सेक्टर 5 में नवतरंग फाउंडेशन द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी क्लास के बच्चों व सभी अध्यापिकाओं ने भी खेल प्रतियोगिता मैं भाग लिया।दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेसिडेंट आर. डब्ल्यू. ए. सेक्टर 3,5&6 ने बताया की आज की खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एन. जी. ओ. ने किया खेल विजेताओं का मोमेंटो देकर सम्मानित किया और स्कूल के बच्चों व अध्यापिकाओं को मनोबल बढ़ाया जिससे बच्चे खेल कूद मैं रुचि ले जो मोबाइल छोड़कर खेलें और स्वस्थ रहें। नवतरंग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्री मती रितु चौधरी ने कहा की हमारा खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ और ऊर्जावान रखना है हमारी संस्था काफी साल से सामाजिक स्तर पर काम कर रही है।

यहाँ ज्यादातर गरीब तबके के बच्चे आते हैं हम उनकी समय समय मदद करते हैं जैसे कापी किताब देना सर्दियों मैं स्वेटर देना हमारी टीम को ये सब करके बहुत खुशी व पुण्य मिलता है।खेल आयोजन के समय श्री दिनेश  श्रीमती उषा शर्मा एवं सम्माननीय श्री पुष्कर जी सामाजिक कार्यकर्ता ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।और रितु चौधरी के सामाजिक कार्यो की सराहना की।सभी बच्चों के साथ - साथ अध्यापिकाओं ने भी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल इंचार्ज श्रीमती सरोज बाला,मिली वशिष्ठ, कुसुम शर्मा, रेखा देवी,कविता, रेखा, चेष्टा शर्मा,रजनी वाजपेई, प्रदीप कुमार जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इंचार्ज श्रीमती सरोज बाला व आए सभी अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षावार खेलों की सूची - प्रथम कक्षा -फ्रॉग रेस दीपेश विजेता रहा अनिका दूसरी कक्षा -बैग अरेंज रेस मोहित, शिल्पी तीसरी कक्षा -लेमन रेस पंकज,नेहा चौथी कक्षा -थ्री लेग रेस ऋषभ, जूली पांचवीं कक्षा -सैक रेस। आकाश, शिवानी सभी बच्चे विजेता रहे सभी को सम्मानित किया गया और कुसुम शर्मा को रेस मैं विजेता आने पर सम्मानित किया गया।



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال