फतेहपुर : रोड नही तो टोल नहीं नारे के साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जिंदपुर टोल प्लाजा पर गरजा

फतेहपुर : रोड नही तो टोल नहीं नारे के साथ गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक जिंदपुर टोल प्लाजा पर गरजा

एक घंटे के लिए रोकवा दी अवैध वसूली टोल में खड़े होकर टोल मुक्त निकलवाए वाहन


जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के उपरांत गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सेकडों  महिलाओं  ने फतेहपुर बाँदा सागर हाइवे पर बने जिंदपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली और ओवरलोडिंग के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा की आखिर क्यूँ जिले की जनता को जबरन ठगा जा रहा है जब बाईपास रोड ही ध्वस्त पड़ी है रोड नही है तो ये अवैध  टोल वसूली क्यों की जा रही है जब तक रोड नही बनती तब तक टोल मुक्त वाहन निकाले जाए जिसके लिए आज कलेक्ट्रेट में दिये ज्ञापन में भी हमने इस बिंदु को रखा है और माननीय मुख्यमंत्री से  भी मांग की है उसी क्रम में हमने आज यहाँ प्रदर्शन कर वाहनों को टोल फ्री निकाला है अगर ये अवैध वसूली न रोकी गई तो टोल में हमारा  टेंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन होगा जनता को न्याय मिले इसके लिए हम और हमारा संगठन हर पल तत्पर हैं |

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال