नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी का जेएमवी हुंडई में स्वागत समारोह हुआ

गुरुग्राम। अजय वैष्णव। आज भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी का गुरुग्राम के हुंडई शोरूम जेएमवी हुंडई में आज एक विशेष स्वागत समारोह में भव्य रूप से स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर जेएमवी हुंडई के प्रबंध निदेशक हरीश घई ने सर्वप्रिय त्यागी को पुष्प गुच्छ देकर दिया और शोरूम की कार्यप्रणाली और हुंडई कारों की कुशलता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने जेएमवी हुंडई शोरूम और हुंडई कारों की काफी प्रशंसा भी की उन्होंने कहा कि आपके शोरूम में स्वच्छता पर जो विशेष ध्यान दिया जाता है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान को आप जो आगे लेकर चल रहे है वह काबिले तारीफ है।

इस मौके पर जेएमवी हुंडई के प्रबंध निदेशक हरीश घई ने सर्वप्रिय त्यागी का धन्यवाद किया और उनके साथ आए प्रवीण अग्रवाल एडवोकेट, जिला सचिव भाजपा का भी आभार जताया 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال