विवेकानंद आरोग्य केंद्र में विश्व श्रवण दिवस मनाया गया।
आज भारत विकास परिषद् द्वारा संचालित विवेकानंद आरोग्य केंद्र में विश्व श्रवण दिवस कम सुनाई देने वाले मरीजों को सुनाई की मशीनें वितरित कर मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैन्य सचिव कर्नल मोहन काकीटकर रहे।
आरोग्य केन्द्र की कान नाक गले की हेड श्रीमती रीता प्रकाश ने बताया की हर वर्ष ३मार्च को विश्व श्रवण दिवस मनाया जाता है जिससे समाज में जागरूकता आ सके की कम सुनाई पड़ने का इलाज या सुनाई मशीन लगाकर प्रोत्साहित किया जा सके की वह अपनी दिनचर्या बिना किसी अवरोध एवं बिना किसी हीन भावना के चला सके।
कार्यक्रम में गो सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला जी विवेकानंद आरोग्य केंद्र की सेवाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की एवम् जरूरत मंद के लिए वरदान बताया आपने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। आप ने पांच लाख की साथ में बन रहे हृदय रोग चिकित्सालय के लिए सहयोग राशि का चेक भी प्रदान किया
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बंसल जी , विनोद भारद्वाज नीरजा बत्रा नीतू यादव विश्व बन्धु गुप्ता की डॉक्टर रीता प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में विवेकानंद आरोग्य केंद्र के महासचिव विवेकानंद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज एवं आप जैसे लोगों के सहयोग से ही यह संभव हो सका है।