राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा , गुड़गांव में हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया।

अजय वैष्णव। गुरुग्राम।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा , गुड़गाँव में प्रधानाचार्य  सुशील कुमार कण्व  के कुशल निर्देशन में हिन्दू नववर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में छात्राएंँ सोत्साह विद्यालय पहुंचीं। मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता नवीन भारद्वाज ने बहुत उत्तम तरीके से किया व साथ साथ खगोलीय गणना के आधार पर हिन्दू नववर्ष के विषय में संबोधित किया। तदोपरान्त संस्कृत प्रवक्ता  मुकेश शांडिल्य ने नूतन संवत्सर के महत्व को विस्तृत रूप से बताया। मिडल हेड पवन गोयल  ने भी संवत्सर की विशेषताओं को विस्तार से बताया।   डॉ ओमबीर ने भी स्ववक्तव्य से  छात्राओं का मार्गदर्शन किया।



विद्यालय के अन्य प्रवक्ता जैसे -   प्रवक्ता प्रवीण राठी, प्रवक्ता रीना, प्रवक्ता अनुराधा, प्रवक्ता दिनेश ,  प्रवक्ता  डिम्पल  कपूर , प्रवक्ता सुनीता चित्रा,  लऔर प्रवक्ता अनुराधा ने भी बहुत अच्छे से बच्चों को आज के दिन के महत्व के विषय  में बताया।

 अन्त में प्रधानाचार्य  सुशील कुमार कण्व ने बताया कि बड़ों का सम्मान ही हमारी संस्कृति रही है।  विद्यालय प्रधानाचार्य ने रामायणकालीन संस्कृति की भी प्रशंसा की तथा इससे प्रेरणा लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से ईनाम रूप में धन राशि भी दी। अन्त में स्मृति रूप में बच्चों के साथ छायाचित्र होने पर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال