चंडीगढ़, 26 मार्च: हरियाणा विधानसभा के सत्र में आज गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को सदन के समक्ष रखा। इस दौरान माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी सहित समस्त विधायकों की उपस्थिति में उन्होंने गुरुग्राम के विकास और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए शहर की सीवर लाइनों के विस्तार की आवश्यकता है। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि शहर के कई क्षेत्रों में सीवर लाइनें वर्षों पुरानी हैं, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए 36 इंच की सीवर लाइन डाली जाए तथा अन्य उचित कदम उठाने का अनुरोध किया।
विधायक ने सदन के समक्ष मांग रखी कि जो व्यापारी पिछले 20 वर्षों से नगर पालिका की दुकानों को चला रहे हैं, उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि ये व्यापारी वर्षों से इन दुकानों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं और सरकार को राजस्व भी प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें मालिकाना हक देना न्यायोचित होगा और इससे व्यापारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।
गुरुग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए विधायक मुकेश शर्मा ने 700 बेड के नए 'श्री गुरु नानक देव अस्पताल' के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के बनने से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी।
गुरुग्राम में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उन्होंने गौशाला ग्राउंड की 3 एकड़ जमीन पर एक भव्य और आधुनिक सरकारी स्कूल बनाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का केंद्र बनेगा और सरकारी स्कूलों की स्थिति को और बेहतर करेगा।
विधायक मुकेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि गुरुग्राम के नागरिकों की सुविधाओं और विकास के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "गुरुग्राम की जनता ने हमें उनकी सेवा के लिए चुना है और हम उनकी आवाज को हर स्तर पर उठाते रहेंगे।"