राष्ट्रीय ब्राहाण सेवा संघने लगाया होम्योपैथी चिकित्सा द्वितीय शिविर


 वृन्दावन- राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की महानगर संस्था ने कैलाश नगर स्थित सत्या देवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. विजय शर्मा एवं थाईरोडर डिसोर्डर डा. पराग शर्मा के मार्ग दर्शन में लगाया । जिसमें निः शुल्क रक्त की जांच की गयी। थाई रोडर डिसोर्डरप्रोफाइल की जांच की गयी। जिसका नागरिकों ने पर्याप्त लाभ उठाया।


इस अवसर पर शिविर का उद्‌घाटन करते हुए संघ के निगम उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र दत्त शर्मा संस्थापक ने कहा कि नियमित शारीरिक जांच कराना आवश्यक है। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य करता रहता है अभी हाल ही में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था।


सेवा संघ के संस्थापक पंडित चंद्र लाल शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदीमहा ने कहा कि संपूर्ण महानगर में स्थान-स्थान पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाएंगे जिससे कि सभी नागरिक पर्याप्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे। 


राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि इस कैंपों में लगभग 45 मरीज को लाभ प्राप्त हुआ। आगामी शिवा 26 अप्रैल को गोविंद देव पब्लिक स्कूल गोविंद घेरा पर आयोजित किया जाएगा


इस अवसर पर नीरज गौड, तपेश पाठक, विनीत द्विवेदी, बृजभूषण मिश्रा, वंशी तिवारी, विष्णु सिद्ध, बृजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال