एक दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैड क्रॉस वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 


गुरुग्राम:

भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा होटल आदत सेक्टर 52 गुरुग्राम में विश्वविद्यालयों के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर व काउंसलर के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रैड क्रॉस  वर्कशॉप  का  आयोजन  किया गया ।  जिसमे  गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल में स्थित 12  विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । मुख्य अतिथि अंकुश मिगलानी वाइस चेयरमैन व भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा रैड क्रॉस चंडीगढ़ व कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश अग्रवाल महासचिव के कर कमलों द्वारा रैड क्रॉस के संस्थापक सर जीन हैनरी डुनान्ट की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रैड क्रॉस एक विश्वव्यापी कल्याणकारी  संस्था है जो समाज कल्याण एवं मानवता की सेवा के लिए सदा तत्पर रहती है। सभी विश्वविद्यालयों से आये प्रतिनिधियों को अपना आशीर्वाद दिया और रैड  क्रॉस की गतिविधियों  को बढाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपने संस्थान में रैड क्रॉस कार्य की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सुझाव भी मांगे । 

  हरियाणा रैड क्रॉस  के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा रैड क्रॉस प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या प्रशिक्षण, रक्तदान, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाना व अन्य सामाजिक बुराईयों के प्रति आम जन को जागरूक करना इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही है । हरियाणा रैड क्रॉस प्रति वर्ष विद्यालयों व महाविद्यालयों के विधार्थियों के लिए  विभिन्न प्रकार  के शिविरों का आयोजन करती है । उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि आप रैड क्रॉस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले । 

इस अवसर पर विकास कुमार  सचिव ज़िला रैड क्रॉस शाखा, गुरुग्राम द्वारा मेहमानों का स्वागत किया ओर रैड क्रॉस गुरुग्राम द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी सांझा की गई । वर्कशाप निदेशक रोहित शर्मा ने  विश्वविद्यालयों से आये प्रतिनिधियों को यूथ रैड की गाइड लाइन की पूरी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि किस प्रकार आपने  अपने संस्थानों में यूथ रैड क्रॉस की गतिविधियों को बढ़ावा देना । इस शिविर में पूरे हरियाणा के विभिन्न विश्विद्यालय के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार से रैड क्रॉस से मिलकर विश्विद्यालय स्तर पर रैड क्रॉस  की गतिविधियां बढाई जा सकती है ।  रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर ने बताया कि आज के समय हम सभी के लिए फर्स्ट एड का ज्ञान होना जरूरी है । यदि हम फर्स्ट एड का ज्ञान होगा तो हम घायल या बेहोश व्यक्ति को तुरंत फर्स्ट देकर उस व्यक्ति की जान बचा सकते है । उन्होंने विस्तार से बताया कि किस प्रकार से आप अपने संस्थान  में  फर्स्ट एड ट्रेनिंग करवानी है । उन्होंने सभी मेहमानों व प्रतिभागियों का भी धन्यवाद किया ।  इस अवसर पर  गुरुग्राम रैड क्रॉस के सचिव विकास कुमार , रिलीफ ऑफिसर सरबजीत सिंह , जतिन शर्मा ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी गुरुग्राम व विभिन्न विश्विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال